आग को लेकर भीड़वाले मीना बाजार इलाके में मची अफरातफरी
Advertisement
शॉट-सर्किट से जेनेरेटर में लगी आग, 25 हजार की क्षति
आग को लेकर भीड़वाले मीना बाजार इलाके में मची अफरातफरी जागरुकता का अभाव व सुरक्षा नहीं होने से होती हैं घटनाएं बेतिया : नगर के व्यस्तम मीना बाजार के सटे विश्वामित्र मार्केट में गुरुवार की शाम जेनरेटर संचालन के क्रम में शॉट-सर्किट से अचानक आग लग गयी. इससे इस भीड़ वाले इलाके में अफरातफरी मच […]
जागरुकता का अभाव व सुरक्षा नहीं होने से होती हैं घटनाएं
बेतिया : नगर के व्यस्तम मीना बाजार के सटे विश्वामित्र मार्केट में गुरुवार की शाम जेनरेटर संचालन के क्रम में शॉट-सर्किट से अचानक आग लग गयी. इससे इस भीड़ वाले इलाके में अफरातफरी मच गयी. इस आग की घटना से करीब 25 हजार रुपये की क्षति का अनुमान है.
हालांकि अग्निशमन विभाग की टीम ने पहुंचकर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई और आग के विस्तार पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार विश्वामित्र मार्केट में लालबाजार के व्यवसायी सुशील मोटानी का जेनरेटर का संचालन बालेश्वर गुप्ता के किराये के मकान में होता है.
अचानक आग लगने की सूचना पर अग्निशमन पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने अपने साथ दो यूनिट दस्ते को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और अथक प्रयास से आग पर काबू पायी. अग्निशाम पदाधिकारी श्री सिंह ने
बताया कि इस तरह की घटनाएं विश्वामित्र
मार्केट के अलावा मीना बाजार समेत सटे
इलाके में होती रहती है. इसका कारण
दुकानदारों में जागरूकता का अभाव व
सुरक्षा के लिए यहां की अनगिनत दुकानों में फायर सेफ्टी की व्यवस्था नहीं होना है.
जबकि इस संबंध में विभाग के स्तर से कई बार सुझाव दिये गये है. लेकिन आज तक फायर सेफ्टी की व्यवस्था के प्रति दुकानदार सजग नहीं हो सके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement