21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो विवाहिताओं की हत्या

गौनाहा/सिकटा : पुलिस जिले के अलग-अगल थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं की हत्या कर दी गयी. दोनों मृतकों की लाशों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार सहोदरा थाना क्षेत्र के पहकौल गांव में दहेज को लेकर एक 22 वर्षीय विवाहिता […]

गौनाहा/सिकटा : पुलिस जिले के अलग-अगल थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं की हत्या कर दी गयी. दोनों मृतकों की लाशों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार सहोदरा थाना क्षेत्र के पहकौल गांव में दहेज को लेकर एक 22 वर्षीय विवाहिता की हत्या कर दी गयी.
मृतका के पिता बिकाउ पंडित ने बताया कि उसकी बेटी प्रियंका देवी छह माह की गर्भवती थी. जबकि पूर्व से उसको एक पुत्री है. पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की हत्या ससुराल वालों ने दहेज के लिए कर दी है.
उसने पुलिस को दिये गये बयान में कहा है कि मृतका का पति एक वर्ष से मजदूरी करने परदेश चला गया. इसके बाद ससुरालवाले दहेज के लिए उसकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे. उसकी मौत सुबह में करीब 8 बजे दिन में हुई. मरने के एक घंटा पूर्व उसने मोबाइल फोन से बताया कि महज एक गाय के लिए उसकी सास सरला देवी, ससुर जोखू पंडित, ननद सुनैना देवी व पूनम देवी इसकी जान लेने पर तुले हुए हैं. मृतका का पिता जब दिन में 12 बजे ससुराल पहुंचा तो उनकी बेटी की लाश कमरे में पड़ा था. बेटी की लाश देखकर घबराये पिता ने पुलिस को मोबाइल से सूचना दी.
पुलिस के दारोगा बजरंगी यादव ने मृतका की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौके से मृतका के ससुर जोखू पंडित को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष कृष्णमुरारी गुप्ता ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई जारी है. उधर सिकटा थाना के लक्ष्मीपुर गांव में एक 25 वर्षीय विवाहिता तेतरी देवी की हत्या कर दी गयी है.
मृतका सोनू साह उर्फ सेठ की पत्नी बतायी गयी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि उसकी हत्या कैसे और क्यों हुई इसका खुलासा नहीं हो सका है. थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि लाश को देखने से प्रतीत होता है कि उसकी हत्या एक दिन पूर्व में की गयी है. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. वैसे पुलिस हत्या मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें