बेतिया : जिला कृषि पदाधिकारी शीलाजीत सिंह ने कहा कि बीज डेमोंस्ट्रेशन की धीमी गति बर्दाश्त नहीं की जायेगी. संबंधित प्रखंड के कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार बीज डेमोस्ट्रेशन की गति में तेजी लाने के लिए गांव-गांव व पंचायत-पंचायत जाये व किसानों को हाई ब्रीड क्वालिटी के बीज का डेमोस्ट्रेशन के लिए प्रोत्साहित करें. योगापट्टी, नौतन, भितहां, बगहा-एक, नरकटियागंज व गौनाहा प्रखंड में बीज डेमोस्ट्रेशन की गति धीमा होने पर बीएओ, कृषि समन्वयक व किसान सलाहकारों को फटकार लगया व 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है.
मंगलवार को जिला कृषि कार्यालय में कृषि पदाधिकारी व कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक के दौरान डीएओ शीलाजीत सिंह ने कही. उन्होंने मिट्टी जांच की प्रक्रिया में शिथिलता बरतने के लिए कृषि समन्वयकों को फटकार लगायी. साथ हीं निर्देश दिया कि वे हर हाल में मिट्टी जांच कर ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में किसानों को हेल्थ कार्ड उपलब्ध करा दें. ताकि किसान बीज बुआई के दौरान मिट्टी की गुणवता के आधार पर पोषक तत्वों काे दे सकें. डीइओ ने रामनगर, बगहा-दो व लौरिया में बेहतर कार्य के लिए संबंधित प्रखंड के बीएओ की प्रशांसा भी की. बैठक में डीएचओ मुकेश कुमार, सभी बीएओ, कार्यालय सहायक राजेश कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.