23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट से किशोर की मौत, हंगामा

हादसा. सरकारी क्वार्टर में लीची की रखवाली के लिए बिछाया गया था तार शहर के राजा बाजार सरकारी क्वार्टर नंबर सी/21 परिसर में हुई घटना राजा बाजार-कचहरी मार्ग पर आगजनी व सड़क जाम चार घंटे तक आवागमन रोका मामले में जिला नजारत के कर्मचारी व परिवार पर केस मोतिहारी : शहर के राजा बाजार में […]

हादसा. सरकारी क्वार्टर में लीची की रखवाली के लिए बिछाया गया था तार

शहर के राजा बाजार सरकारी क्वार्टर नंबर सी/21 परिसर
में हुई घटना
राजा बाजार-कचहरी मार्ग पर आगजनी व सड़क जाम
चार घंटे तक आवागमन रोका
मामले में जिला नजारत के कर्मचारी व परिवार पर केस
मोतिहारी : शहर के राजा बाजार में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. उसमें 15 वर्षीय आर्यन कुमार की मौत हो गयी. आर्यन एक सरकारी क्वार्टर परिसर में पेड़ से लीची तोड़ने गया था. इस दौरान लीची की रखवाली के लिए क्वार्टर परिसर में बिछाये गये बिजली तार की चपेट में आ गया, जिससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने शव के साथ क्वार्टर को चारों तरफ से घेर लिया. वही राजाबाजार-कचहरी मुख्य सड़क पर आगजनी कर आवागमन को अवरूद्ध कर जमकर हंगामा किया.
सूचना मिलते ही सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत, नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार, नाका चार के प्रभारी धीरज कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन घटना से नाराज सैकड़ों लोग नहीं माने. क्वार्टर परिसर में बिजली तार का जाल बिछाने वाले सरकारी कर्मचारी प्रमोद कुमार व उनके परिजनों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.
करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन व ऑन द स्पॉट प्राथमिकी दर्ज होने पर उनकी नाराजगी खत्म हुई. तब जाकर सड़क जाम समाप्त हुआ और पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. घटना को लेकर मृतक की मां राजा बाजार निवासी बसंती देवी के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. उसमें जिला नजारत के कर्मचारी प्रमोद कुमार सहित उनके परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनको आरोपित किया गया है.
क्वार्टर से जान बचा कर भागे कर्मचारी के परिवारवाले : करंट से आर्यन की मौत के बाद सैकड़ों महिला व पुरुष लाठी-डंडा लेकर कर्मचारी के क्वार्टर पर हमला बोल दिये. उस समय कर्मचारी प्रमोद समाहरणालय में ड्यूटी पर थे. उनके परिवार वाले क्वार्टर का पिछला दरवाजा तोड़ अपनी जान बचाकर भागे. वरना लोगों में इनता गुस्सा था कि उससे भी बड़ा हादसा हो सकता था.
क्वार्टर के चारों तरफ बिछाया गया था मौत का जाल : सरकारी क्वार्टर जिसमें जिला नजारत के कर्मचारी प्रमोद कुमार व उनका परिवार रहता है. उनके द्वारा लीची, फूल सहित अन्य चीजों की रखवाली के लिए परिसर के चारों तरफ लोहे का पतला नंगा तार बिछा उसमें करंट दौड़ाया गया था. गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे आर्यन पेड़ से लीची तोड़ने गया तो मौत के जाल में फंस दम तोड़ दिया.
आक्रोिशत लोगों ने क्वार्टर को चारों तरफ से घेरा, घंटों मची अफरातफरी
घटना बड़ी है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. मृतक की मां के बयान पर प्रमोद कुमार व उसके परिजनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
पंकज कुमार रावत, सदर डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें