मोतिहारी : मुफस्सिल थानांतर्गत बासमनपुर में गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन ने 10 वर्षीय सन्नी कुमार को रौंद दिया. उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. नाराज लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद, दारोगा मनोज कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. आक्रोशित लोगों ने समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया, उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचे.
मृतक बासमनपुर गांव निवासी मुन्ना प्रसाद का पुत्र था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह करीब चार-पांच बजे के आसपास सन्नी शौच करने सरेह की तरफ जा रहा था. इस दौरान अज्ञात वाहन उसे रौंदते हुए भाग निकला. उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी.