29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को दी जायेगी रोजगारपरक शिक्षा

पहल. शहर में दो जगहों पर खुला केंद्र ब्लॉक परिसर व नागा रोड में चलेगा केंद्र रक्सौल : प्रखंड कार्यालय परिसर व नागा रोड में गुरुवार को बिहार कौशल विकास मिशन का प्रशिक्षण केंद्र खुला. इसका उद‍्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीत कुमार के द्वारा किया गया. दोनों प्रशिक्षण केंद्रों का उद‍्घाटन करते हुए बीडीओ श्री […]

पहल. शहर में दो जगहों पर खुला केंद्र

ब्लॉक परिसर व नागा रोड में चलेगा केंद्र
रक्सौल : प्रखंड कार्यालय परिसर व नागा रोड में गुरुवार को बिहार कौशल विकास मिशन का प्रशिक्षण केंद्र खुला. इसका उद‍्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीत कुमार के द्वारा किया गया. दोनों प्रशिक्षण केंद्रों का उद‍्घाटन करते हुए बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि उक्त प्रशिक्षण केंद्रों से युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा. प्रशिक्षण केंद्र में 60-60 की संख्या में छात्रों का नामांकन कर लिया गया है. जिन्हें तीन माह के अंदर कंप्यूटर संबंधित सभी जानकारियां दी जायेगी. वहीं 20 से 25 वर्ष के युवा को दो साल के लिए प्रतिमाह 100 रुपया पेंशन दिया जायेगा. जिन युवाओं के द्वारा सफल प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया जाता है.
उन्हें प्रमाण पत्र विभाग के द्वारा दी जायेगी. जिससे युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा. प्रखंड परिसर में संचालित केंद्र के समन्वयक कृष्णा राय ने बताया कि वातानुकूलित व्यवस्था में 60 बच्चों को नि:शुल्क कंप्यूटर की शिक्षा दी जायेगी. मौके पर शिक्षक गोपाल राय, मधु कुमारी, अखबार विक्रेता संघ के नेता सतीश कुमार सहित अन्य मौजूद थे. इधर, नागा रोड में लालदेव मीरा फाउंडेशन के द्वारा संचालित केंद्र का उद‍्घाटन बीडीओ के वैदिक मंत्रोचार के बीच किया गया. मौके पर संचालक मुकेश कुमार, शिव कुमार भारती, अमरेन्द्र कुमार, सोमेश्वर कुशवाहा, आरजू कुमारी, मनीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें