रिमांड होम में कुछ शातिरों के शागिर्द हो चुके हैं बालबंदी
Advertisement
स्थिति को भांपते हुए घटना के बाद आये बंदी फिर हुए फरार
रिमांड होम में कुछ शातिरों के शागिर्द हो चुके हैं बालबंदी सेंट्रल जेल में दबता है रिमांड होम का बटन बाल बंदी की धमकी से परेशान हैं ढाका के स्वर्ण व्यवसायी मोतिहारी : ढाका के पायल ज्वेलर्स के स्वर्ण व्यवसायी मनीष रंजन ने डीएम से मिलकर सुरक्षा की मांग की है और कहा है कि […]
सेंट्रल जेल में दबता है रिमांड होम का बटन
बाल बंदी की धमकी से परेशान हैं ढाका के स्वर्ण व्यवसायी
मोतिहारी : ढाका के पायल ज्वेलर्स के स्वर्ण व्यवसायी मनीष रंजन ने डीएम से मिलकर सुरक्षा की मांग की है और कहा है कि 16 अप्रैल को 15 लाख की रंगदारी मांगनेवाला बाल बंदी सौरभ सुमन बाल सुधार गृह से फरार है, जिसका नाम बबलू दूबे हत्याकांड में आने की चर्चा है. मनीष रंजन ने डीएम को दिये आवेदन में कहा है कि सौरभ तेलहारा गांव के नगीना पासवान हत्याकांड में आरोपित है और उसका करीबी गांव का ही सर्जन कुमार दुकान पर रंगदारी में चेन लेने आया,
न देने पर धक्का-मुक्की की. अब उसके फरारी से स्वर्ण व्यवसायी का परिवार दहशत में है. ढाका विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी रामपुकार सिन्हा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कानूनी कार्रवाई के साथ व्यवसायी को सुरक्षा देने की मांग की है. यहां बता दें कि ढाका थाना के पचपकड़ी बाजार से भी ओमप्रकाश नामक व्यवसायी का अपराधियों ने रंगदारी के लिए अपहरण कर लिया था, जो काफी मशक्कत के बाद मुक्त हुआ. इधर सौरभ द्वारा रंगदारी मांगे जाने के बाद फरारी की घटना से पूरा परिवार दहशत में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement