17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी के आरोपित को सुनायी 15 वर्ष की सजा

मोतिहारी : सप्तम जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश रामरंग तिवारी ने तस्करी के एक मामले की सुनवाई करते हुए एक तस्कर को दोषी पाया है. विद्वान न्यायाधीश ने दोषी तस्कर को विभिन्न धाराओं में 15 वर्षों की सश्रम कारावास एवं तीन लाख रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया है. गौरतलब हो कि रक्सौल थाना […]

मोतिहारी : सप्तम जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश रामरंग तिवारी ने तस्करी के एक मामले की सुनवाई करते हुए एक तस्कर को दोषी पाया है. विद्वान न्यायाधीश ने दोषी तस्कर को विभिन्न धाराओं में 15 वर्षों की सश्रम कारावास एवं तीन लाख रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया है. गौरतलब हो कि रक्सौल थाना के हरैया ओपी सअनि अशोक कुमार सिंह को परेऊआ बाजार में टांगा से गांजा जाने की सूचना मिली, जिसके आधार पर श्री सिंह दल बल के साथ छापेमारी की.

पुलिस को देखते टांगा वाला भागना चाहा, जिसे पुलिस ने पकड़ तलाशी ली. तलाशी के दौरान 11 पॉकेट में 64 किलो गांजा बरामद किया गया. पकड़े गये व्यक्ति अपना नाम पता नेपाल वीरगंज के छपकहिया निवासी अमर चौधरी बताया, जिसके आधार पर थाना कांड संख्या 55/13 एनडीपीएस दर्ज की गयी. अभियोजन पक्ष से विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश मिर ने गवाहों को प्रस्तुत करते हुए पक्ष रखा. दोनों पक्षों का दलीले सुनने के बाद न्यायालय ने उक्त फैसला सुनाया है.

एसीजेएम दशम के न्यायालय का बहिष्कार करेगा संघ : मोतिहारी ़ जिला विधिज्ञ संघ ने एसीजेएम दशम के न्यायालय के कार्य के बहिष्कार का निर्णय लिया है. इस निर्णय की सूचना विधिज्ञ संघ के मुख्य न्यायाधीश पटना, निरीक्षी न्यायाधीश पटना एवं जिला जज को भेज दिया है. संघ के महासचिव डा शंभूशरण सिंह एवं अध्यक्ष शेष नारायण कुंवर के संयुक्त हस्ताक्षर से इसकी सूचना संघ भवन में चस्पा दी गयी है. संघ के निर्णय के अनुसार एसीजेएम 10 द्वारा आये दिन अधिवक्ताअों के साथ दुर्व्यवहार करने का मुख्य कारण है. संघ के महासचिव ने बताया कि अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार एवं न्यायिक कार्य में असहयोग की शिकायत सैकड़ों अधिवक्ताओं ने किया था, जिस पर कार्यकारिणी की बैठक कर यह निर्णय लिया गया है एवं अगले आदेश तक यह निर्णय प्रभावी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें