मोतिहारी : बंधुआ मुक्ति मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष मनोहर मानव ने चीनी मिल प्रकरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. कहा कि इस मामले को यूएनओ में उठाया जायेगा. वे मोतिहारी चीनी मिल चालू कराने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के क्रम में आत्मदाह करने वाले सूरज बैठा के परिजनों से बरियारपुर स्थित निवास पर मुलाकात के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रशासन सजग रहती तो कर्मी नरेश श्रीवास्तव व सूरज बैठा को अपनी जान नही गांवानी पड़ती.
इस मामले में जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके विरूद्ध शख्त कार्रवाई की जायेगी. घटना की पूर्णावृति न हो सके. अध्यक्ष ने कहा कि चीनी मिल कर्मियों ने 23 मार्च को आवेदन देकर प्रशासन को नौ अप्रैल के बाद धरना प्रदर्शन के क्रम में आत्मदाह कर लेने की सूचना दी थी. लेकिन प्रशासन से इसे गंभीरता से क्यों नही लिया. यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच सीबीआई से करायी जाये. तब दुध का दुध, पानी का पानी निकल कर सामने आयेगा. इस दौरान उन्होंने सूरज व नरेश के परिजनों से अलग-अलग मुलाकात कर मोर्चा की ओर से पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद की. मौके पर राकेश सिंह, हरकित बैठा, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.