23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ित मानवता की सेवा ही भगवान की सेवा: डीआइजी

समाराेह. विश्व रेडक्राॅस दिवस पर हुई संगोष्ठी सेवा, समर्पण व सहयोग है रेडक्राॅस की पहचान संस्थापक की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन मोतिहारी : चंपारण परिक्षेत्र के डीआइजी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि रेडक्राॅस आंदोलन मानवता, निष्पक्षता, एकता आदि मौलिक सिद्धांतों पर आधारित है. आज का दिन युवाओं को रेडक्राॅस के बारे में शिक्षित […]

समाराेह. विश्व रेडक्राॅस दिवस पर हुई संगोष्ठी

सेवा, समर्पण व सहयोग है रेडक्राॅस की पहचान
संस्थापक की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन
मोतिहारी : चंपारण परिक्षेत्र के डीआइजी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि रेडक्राॅस आंदोलन मानवता, निष्पक्षता, एकता आदि मौलिक सिद्धांतों पर आधारित है. आज का दिन युवाओं को रेडक्राॅस के बारे में शिक्षित करने का सबसे बेहतर दिन है. पीड़ित मानवता की सेवा ही सही अर्थों में भगवान की सेवा है. आरंभ में रेडक्राॅस का गठन घायल सैनिकों की सहायता के लिए किया गया था. आज इसकी गतिविधियों में कई गुणा वृद्धि हुई है. वे शहर के रेडक्राॅस में सोमवार को आयोजित विश्व रेडक्राॅस दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जो युद्ध में घायल लोगों को व आकस्मिक दुर्घटनाओं व स्वास्थ्य के प्रति लोगों को मदद व जागरूक करता है. इसकी स्थापना हेनरी ड्यूनेंट ने की थी. वे मानव सेवा के सच्चे हितैशी थे. श्री सिंह ने मोतिहारी से जुड़ी यादों को अविस्मरणीय क्षण बताया. विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि रेडक्राॅस सेवा, समर्पण व सहयोग के साथ जरूरतमंद व रोगियों की सहायता के प्रति दृढ़संकल्पित है. विधायक राणा रंधीर सिंह व सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट सीएन राजीव कुमार ने मानव सेवा की दिशा में रेडक्राॅस की योगदान की विस्तृत चर्चा की.
इससे पहले वक्ताओं ने रेडक्राॅस के संस्थापक हेनरी ड्यूनेंट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. संगोष्ठी का संचालन करते हुए ईं विभूति नारायण सिंह ने कहा कि आमलोगों के सहयोग से मोतिहारी रेडक्राॅस सूबे में अव्वल है. जिले के विभिन्न संस्थाओं व आमलोगों का हमेशा सहयोग मिलता रहा है. जिसके बदौलत रेडक्राॅस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होता है. धन्यवाद ज्ञापन प्रसाद रत्नेश्वर ने किया.
इस दौरान समाज के प्रबुद्ध लोगों के अलावा रेडक्राॅस के विकास में सहयोग करने वाले को सम्मानित किया गया. मौके पर बार एसोसिएशन के सचिव डॉ शंभूशरण सिंह, रोटरी के अध्यक्ष महेश सिन्हा, अभिमन्यू कुमार, अरूण यादव, कैप्टन अब्दुल हमीद, डॉ अतुल कुमार, डॉ माधव उपाध्याय, मीनी दुबे, कुमार शिवशंकर, एमएस कॉलेज के प्रो अरूण कुमार, कर्मात्मा पांडेय, कुमार शिवशंकर, ईं संजय सिंह, बिंटी शर्मा आदि मौजूद थी.
अपराध को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ डीआइजी करेंगे समीक्षा : चंपारण रेंज के डीआइजी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मुझे चंपारण का अनुभव है. अपराध का जड़ कहां हैं. कहां नस दबाने से अपराध पर काबू पाया जा सकता है. मैं बखूबी जानता हूं. इसको लेकर पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में एसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी. कहां गश्त होती है और कहां नहीं होती है. इसकी भी समीक्षा की जायेगी. श्री सिंह मोतिहारी आगमन के क्रम में लोगों से मिली शिकायत के बाद उक्त बातें सोमवार को कहीं.
उन्होंने कहा कि थाना हो या अनुमंडल स्तर के पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में चोरी, छिनतई या अन्य अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगायें. अन्यथा दोषी पाये जाने पर बख्शे नहीं जायेंगे. आरक्षी अधीक्षक स्तर पर भी इसकी मॉनीटरिंग होनी चाहिए. जनता के साथ पुलिस अधिकारी दोस्ताना व्यवहार कर उनके समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें