मोतिहारी : कोटवा थाना अंतर्गत बनबिरवा गांव में हजरत मियां, उसके भाई ताहीर हुसैन व पत्नी अयना शबाजान खातून को घर में घुसकर बेरहमी से पीटा गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर हजरत मियां ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि ग्रामीण हबीब मियां, आलम मियां, जाहीर मियां, अफरोज मियां, इशा महमद, रूस्तम मियां व रोशन मियां ने दरवाजे पर पहुंच गाली गलौज की. विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया.
सात हजार कैश छीनने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष के हबीब मियां ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर बताया है कि ताहीर मियां, हजरत मिंया, हाफीज मियां व हदीश मियां ने दरवाजे पर पहुंच गाली गलौज की. विरोध करने पर मुझे व पुत्र जाहीर मियां को मारपीट कर घायल कर दिया.