मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत पतौरा लाला टोला में बैद्यनाथ साह, उसकी पत्नी नइकी देवी व पुत्री नीतू कुमार को घर में घुसकर बेरहमी से पीटा गया. वहीं पेटी तोड़ 30 हजार कैश व आभूषण लूट लिया गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है. घटना को लेकर नइकी देवी ने पुलिस कैंप […]
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत पतौरा लाला टोला में बैद्यनाथ साह, उसकी पत्नी नइकी देवी व पुत्री नीतू कुमार को घर में घुसकर बेरहमी से पीटा गया. वहीं पेटी तोड़ 30 हजार कैश व आभूषण लूट लिया गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है. घटना को लेकर नइकी देवी ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है.
उसने पुलिस को बताया है कि अपनी जमीन पर झोपड़ी बनवा रही थी. इस दौरान लक्ष्मण साह, राजकुमार साह, रामकिशोर साह सहित अन्य लोगों ने आकर गाली गलौज की. झोपड़ी बनाने से रोक दिया. विरोध करने पर मारपीट की. बचाने आये पति व पुत्री को भी पीटा. घर में घुस कैश व आभूषण लूट लिया. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थाना भेजा जायेगा.
मोतिहारी . मुफस्सिल थाना अंतर्गत पतौरा मठिया गांव में नवल दास व उसकी पत्नी प्रेमशीला देवी को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. घायल दंपती का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. प्रेमशीला ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर बताया है कि गांव के चौराहे की तरफ जा रही थी. इस दौरान गलत नियत से रामसुरत दास,
रामकिशोर दास, छोटन दास, सोना दास, देवनारायण दास सहित अन्य लोगों ने घेर लिया. मारपीट कर कपड़े फाड़ दिये. बचाने आये पति पर भी जानलेवा हमला किया. दो हजार कैश व मंगलसूत्र छीनने का भी आरोप लगाया है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थाना भेजा जायेगा.