पहल. सदर अस्पताल में लगेगी बायोमेट्रिक मशीन
Advertisement
नहीं चलेगी मनमानी
पहल. सदर अस्पताल में लगेगी बायोमेट्रिक मशीन समय पर आ सकेंगे चिकित्सक, नर्स व अस्पताल के कर्मचारी मोतिहारी : सदर अस्पताल में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर 11 बजे तक लेट नहीं, 12 बजे तक भेंट नहीं की कहावत पर लगाम कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल में बायोमेट्रिक एटेंडेस सिस्टम मशीन लगाने […]
समय पर आ सकेंगे चिकित्सक, नर्स व अस्पताल के कर्मचारी
मोतिहारी : सदर अस्पताल में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर 11 बजे तक लेट नहीं, 12 बजे तक भेंट नहीं की कहावत पर लगाम कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल में बायोमेट्रिक एटेंडेस सिस्टम मशीन लगाने का निर्णय लिया है. इसके तहत यह सिस्टम लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी. इसका कंट्रोल अस्पताल उपाधीक्षक एवं स्वास्थ्य प्रबंधक के हाथों में रहेगा. इस मशीन के लगने पर कुछ चिकित्सक एवं कर्मचारियों ने आपत्ति भी जतायी, लेकिन स्थिति सामान्य हो गयी.
गौरतलब हो कि सदर अस्पताल में कुछ चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी एवं नर्स समय पर ड्यूटी नहीं आते हैं. काफी विलंब से ड्यूटी पर आते हैं. ड्यूटी पर आते ही सभी पहले अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. चूकि खोजनेवाला कोई नहीं होता है. जब मन आया ड्यूटी पर चले जाते हैं. जब मन किया घर या क्लिनिक चले जाते. कभी-कभार सिविल सर्जन द्वारा निरीक्षण कर लिया जाता है जो चिकित्सक एवं कर्मचारी विलंब से ड्यूटी पर आते है उनकी हाजिरी काट दी जाती है. इस तरह के निरीक्षण प्रत्येक दिन संभव नहीं है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने यह मशीन लगाने का निर्णय लिया. यह काम ट्रिपल सॉल्यूशन नामक कंपनी को सौंपा गया है.
यह मशीन अस्पताल उपाधीक्षक कक्ष के समीप लगायी जायेगी. ताकि चिकित्सक एवं कर्मचारियों को कोई परेशानी नहीं हो. चिकित्सक, नर्स एवं कर्मचारी आयेंगे और अपनी अंगुली से दबायेंगे. इस सिस्टम को दबाने के बाद ही आने का समय मालूम हो जायेगा. फिर कर्मचारियों एवं चिकित्सकों को जाने के समय भी फिंगर से स्वीप को दबाना है ताकि जाने का समय भी निर्धारित हो जाये. इस तरह से चिकित्सक एवं कर्मचारी भी समय से अपने ड्यूटी पर आने लगेंगे. इस पर कुछ चिकित्सकों ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि हम गजटेड रैंक के अधिकारी हैं. हमलोगों की इस तरह से हाजिरी नहीं बननी चाहिए.
समय पर नहीं आनेवालों को होगी परेशानी
समय पर नहीं आनेवाले चिकित्सक एवं कर्मचारियों को थोड़ी परेशानी होगी. लेकिन धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो जायेगी.
विजय कुमार झा , स्वास्थ्य प्रबंधक, सदर अस्पताल, पूर्वी चंपारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement