मोतिहारी : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के वरीय नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि अंग्रेजों के जुल्म से त्राण दिलाकर गांधी जी ने चंपारण से देश को नई दिशा दी थी. स्वच्छता का भी संदेश चंपारण से उन्होंने दिया था, जिसे पूरा करने के लिए केंद्र सरकार कृत संकल्पित है. उन्होंने राज्य सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि भ्रष्टाचार करनेवालों के खिलाफ चुप्पी साधना अपराध है.
मोदी सरकार में गड़बड़ी करनेवाले नहीं बख्शे जायेंगे चाहे वे कोई क्यों न हो. गांधी जी के आदर्शो पर चलने का दावा करने वाली राज्य सरकार के नेता के पास एक हजार करोड़ की संपति है. ऐसे लोगों के खिलाफ अगर सरकार में दम है तो उसे गिरफ्तार करे और उसकी संपति जब्त करें. तभी गांधी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. केंद्र सरकार द्वारा जारी विकास की योजनाएं भी बिहार सरकार पूरा करने में विफल है. ऐसे में सरकार झूठे वायदे से परहेज करें.