मोतिहारी : थाना क्षेत्र के दक्षिणी श्रीपुर पंचायत के कोरैया गांव मे रविवार को अचानक लगी आग में तीन घर जल गया. अगलगी में एक लाख रूपये नगदी सहित बर्तन, कपड़ा, अनाज सहित लाखों रूपये की क्षति हुयी है. आग बुझाने के क्रम मे एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति बब्लू आलम को ईलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया गया.
आग की खबर पर आसपास के पहुंचे लोगों ने आग पर काबू पाया. पीडि़त परिवारों में चुल्हाई यादव, लंगटु यादव, हाजी हुसैन के घर जले है. पीड़ित परिवारों के अनुसार आगलगी में लंगटु यादव के 65 हजार रुपये सहित एक लाख रुपये नकद जलने की सूचना है.