बैठक. चंद्रहिया से साढ़े सात बजे सुबह शुरू होगी पदयात्रा
Advertisement
गांधी व उनके सहयोगियों की लगायी जायेगी प्रतिमा
बैठक. चंद्रहिया से साढ़े सात बजे सुबह शुरू होगी पदयात्रा पद यात्रा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम को लेकर डीएम ने प्रतिनिधियों के साथ किया विचार-विमर्श मोतिहारी : चम्पारण सत्याग्रह स्मृति यात्रा को ले आयोजित कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिले के सभी दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ शनिवार को बैठक की गयी. […]
पद यात्रा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
कार्यक्रम को लेकर डीएम ने प्रतिनिधियों के साथ किया विचार-विमर्श
मोतिहारी : चम्पारण सत्याग्रह स्मृति यात्रा को ले आयोजित कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिले के सभी दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ शनिवार को बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने की. उन्होंने कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी लिया. प्रतिनिधियों ने गांधी से जुड़े 15 स्थलों के अतिरिक्त कुछ और महत्वपूर्ण जगहों का नाम जोड़ने का सुझाव दिया.
इस पर डीएम ने कहा कि सुझाव का नया प्रारूप बना कर स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा जायेगा. गांधी स्थल से जुड़ने वाली सड़कों की मरम्मत के साथ उनके चौड़ीकरण का भी सुझाव दिया गया. साथ ही सभी से आगामी 18 अप्रैल के कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गयी.
डीएम ने कहा कि मुख्यालय के महत्वपूर्ण स्थलों पर गांधी व उनके सहयोगियों की प्रतिमा बनायी जायेंगी. उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल को पद यात्रा सुबह 7:30 बजे चंद्रहिया से शुरू होगी जो गांधी मैदान स्थित स्थापित गांधी की प्रतिमा के पास पहुंच समाप्त होगी. बैठक में विधायक प्रमोद कुमार, डा राजेश कुमार, सचिंद्र सिंह, रामचेद्र सहनी, डा शमीम अहमद, एमएलसी सतीश कुमार, बबलू गुप्ता आदि ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement