बरामदगी के बाद बाइक को थाना के बजाय एक ग्रामीण के यहां रखने का आरोप
Advertisement
पलनवा थाना प्रभारी ने 25 हजार ले बाइक चोर को छोड़ा!
बरामदगी के बाद बाइक को थाना के बजाय एक ग्रामीण के यहां रखने का आरोप डीएसपी ने छापेमारी कर बरामद की चोरी की बाइक रामगढ़वा : प्रखंड के पलनवा थाना प्रभारी पर पैसा लेकर बाइक चोर को छोड़ने का मामला प्रकाश में आया है. पलनवा थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए ग्रामीण रजनीश कुमार, सुबोध […]
डीएसपी ने छापेमारी कर बरामद की चोरी की बाइक
रामगढ़वा : प्रखंड के पलनवा थाना प्रभारी पर पैसा लेकर बाइक चोर को छोड़ने का मामला प्रकाश में आया है. पलनवा थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए ग्रामीण रजनीश कुमार, सुबोध कुमार, अफरोज खान, भोला प्रसाद, लाल महमद मियां ने डीआइजी को आवेदन देकर बताया है कि थानाध्यक्ष एजाज कैसर के द्वारा अबकर चौक सिसवनिया से मुन्नीलाल शर्मा के लेथ से चारी की मोटरसाइकिल हिरो पैंशन प्रो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर22डी/4501 था, उसको बरामद किया गया और मुन्नीलाल शर्मा को गिरफ्तार किया गया. आवेदकों ने यह आरोप लगाया गया है कि थानाध्यक्ष के द्वारा मुन्नीलाल को 25 हजार रुपया लेकर छोड़ दिया गया. जबकि चोरी की मोटरसाइकिल को थाना ले जाने के बजाय पलनवा गांव में रजनीश उपाध्याय के दरवाजे पर लगा दिया गया.
इधर डीआइजी के संज्ञान में मामला आने के बाद सोमवार को डीएसपी राकेश कुमार ने सोमवार को उपरोक्त जगह पर छापेमारी कर चोरी की बाइक को बरामद कर लिया है. वहीं डीआइजी को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया है कि बाइक लगाने के बाद थानाध्यक्ष मंजर इमाम नामक व्यक्ति से रजनीश उपाध्याय की बात करायी गयी. जो थानाध्यक्ष का करीबी बताया गया है. वहीं रजनीश उपाध्याय ने जब थानाध्यक्ष को बाइक थाना पर रखवाने की बात कहीं तो उन्होंने कहा कि दो तीन दिन में बाइक चला जायेगा. जिसके बाद ग्रामीणों ने डीआइजी को आवेदन देकर मामले की जानकारी दी. इस संबंध में डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement