सुगौली : थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 28ए पर थाना चौक के बगल में सोमवार को दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों बाइक चकनाचूर हो गए है. दुर्घटना में बद्री मियां की स्थिति बहुत ही गंभीर बतायी गई है. घायलों में हरसिद्धि थाना के मलदहिया मो निवासी बद्री मियाँ (45) और पश्चिमी चंपारण जिला के माधोपुर पंचायत के सेनुअरिया गांव निवासी तबरेज आलम (20) है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलो को स्थानीय प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए मोतिहारी रेफर कर दिया. टक्कर में क्षतिग्रस्त बाइक बीआ2एस/3460 हीरो पैशन प्रो और बीआ05आर/3248 को पुलिस ने जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दो बाइक जब्त कर ली गई है. साथ ही घायल लोगों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. बता दें कि उक्त व्यक्ति पहाड़पुर के सिसवा गांव निवासी बसीर मियां के पुत्र मो तबरेज अजीज की शादी का कार्ड बांटने निकले थे. शादी 12 अप्रैल को होनी है.