21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 दिन बाद शुरू हुई शहर की साफ-सफाई

काम पर लौटे नगर परिषद के सफाइकर्मी मेनरोड सहित कई मुहल्लों में हुई सफाई मोतिहारी : नगर के सफाई कर्मियों की हडताल टूट गयी है और इसके साथ ही साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है.40 दिन बाद कर्मचारी काम पर लौटे हैं. बुधवार की देर रात हुए समझौते के बाद कर्मचारी काप पर लौटे […]

काम पर लौटे नगर परिषद के सफाइकर्मी

मेनरोड सहित कई मुहल्लों में हुई सफाई
मोतिहारी : नगर के सफाई कर्मियों की हडताल टूट गयी है और इसके साथ ही साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है.40 दिन बाद कर्मचारी काम पर लौटे हैं. बुधवार की देर रात हुए समझौते के बाद कर्मचारी काप पर लौटे हैं.पूरा शहर गंदगी के ढेड पर खडा हो गया है और चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है.ऐसे में हडताल का टूटना कई मायनों में शहरवासी महत्वपूर्ण मान रहे हैं.हडताल टूटने के साथ ही शहर के विभिन्न वार्डो व इलाकों में सफाई का काम शुरू हो गया.गुरूवार को शहर के मेनरोड,अगरवा सहित कई महुल्लों में सफाई करयी गयी और कचडों को हटाया गया.
शहरवासियों ने ली राहत की सांस : कर्मियों के काम पर वापस आने से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है. पिछले 40 दिनों से फैली गंदगी व चारों तरफ लगा अंबार से शहर वासी काफी परेशान थे और कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे थे.गंदगी के कारण चारों तरफ से बदबू आ रही थी और बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई थी.
नाला का पानी आ गया है सड़क पर : पिछले 40 दिनों से सफाई नही होने व नालों के जाम होने से पानी का निकासी नही हो रहा है..इस कारण उसका पानी सडकों पर फैला हुआ है और लोग बड़ी मुश्किल से लोग आवागमन कर रहे हैं. उनके कपड़े तो खराब हो ही रहे हैं साथ ही निकलने वाली बदबू नाक पर रूमाल रखने के लिए मजबूर कर रही है.शहर के हनुमानगढी,खुदानगर,मठिया आदि मुहल्लों की सड़कों पर नाला का पानी फैल गया है.
सफाई के साथ ब्लिचिंग पाउडर का हो छिड़काव : सफाई के साथ ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव की मांग शहरवासियों ने प्रशासन से की है. कृपा (दी मेहर) फाउंडेशन मिस्कौट के संस्थापक अध्यक्ष सैयद मोबीन अहमद, जेएन चौधरी, मुकेश सहित बडी संख्या में लोगों ने कहा कि सफाई के साथ-साथ ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव होना चाहिए.छिडकाव होने से बीमारियों को जन्म देने वाले किटाणुओं की संख्या में कमी आ सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें