मोतिहारी : शहर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में पेंशन राशि निकालने आयी पार्वती देवी से उसका पोता झपट्टा मार दस हजार कैश छीन लिया. घटना सोमवार दोपहर की है. पार्वती मुफस्सिल थाने के टिकुलिया लक्ष्मीपुर की रहनेवाली है. घटना को लेकर उसने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि बैंक से पैसा निकाल जैसे ही
बाहर निकली कि पोता सरोज कुमार झपट्टा मार हाथ से पैसा छीन लिया. उसने आरोप लगाया है कि सरोज पैसे के लिए हमेशा उसको गाली गलौज व जान से मारने की धमकी भी देता है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.