मोतिहारी : केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह 26 मार्च को चकिया और अरेराज में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और शाम छह बजे मोतिहारी नगर भवन मैदान में आयोजित गायत्री दीप यज्ञ में शामिल होंगे. शाम सात बजे आईएमए हॉल रेडक्रांस में नगर भाजपा की बैठक को संबोधित करेंगे.
उनके नीजि सहायक आशीष रंजन व महामंत्री मार्तण्डय नारायण सिंह ने बताया कि 27 मार्च को 11.30 बजे जिला परिषद सभागार में श्री सिंह एवं वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल व्यवसायी संगठनों के साथ जीएसटी कार्यशाला को संबोधित करेंगे. दिन एक बजे नगर भवन हॉल में महात्मा गांधी चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह आयोजन समिति की बैठक में भाग लेंगे. इसके बाद बैंकर्स के साथ भी बैठक करेंगे.