23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत पर खड़ी महिला को गोली मार किया घायल

मोतिहारी : शहर के सोनारपट्टी मोहल्ला में छत पर खड़ी एक महिला को गोली मार घायल कर दिया गया. घायल महिला सोनी देवी बंजरिया थाना के सिंघिया सागर गांव की रहनेवाली है. सोनारपट्टी में सोनह सोनार के मकान में बच्चों के साथ किराया पर रहती है. उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया […]

मोतिहारी : शहर के सोनारपट्टी मोहल्ला में छत पर खड़ी एक महिला को गोली मार घायल कर दिया गया. घायल महिला सोनी देवी बंजरिया थाना के सिंघिया सागर गांव की रहनेवाली है. सोनारपट्टी में सोनह सोनार के मकान में बच्चों के साथ किराया पर रहती है. उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली उसके पीठ में लगी है. घटना को लेकर घायल महिला ने मंगलवार को नगर थाना में आवेदन दिया. उसने पुलिस को बताया है कि रविवार को करीब 11 बजे दिन में खाना खाकर छत के रेलिंग के पास खड़ी थी. इस दौरान अचानक लगा कि पीठ पर कोई जलाकर किसी ने मारा. चोट लगते ही गिर कर बेहोश हो गयी.

स्थानीय लोग उठाकर पहले एक निजी चिकित्सक के पास ले गये. चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल आने पर एक्स-रे में गोली लगने की बात सामने आयी. गोली पीठ में फंसा हुआ था. गोली किसने और क्यो मारी, इसका पता नहीं चल सका है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. प्रथमदृष्टया मामला संदेहास्पद लग रहा है. बताते चले कि सोनी देवी के पति सुशील कुमार श्रीवास्तव का निधन हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें