चार दिन पहले पंजाब से लौटते वक्त सुगौली स्टेशन से हुआ था लापता
Advertisement
रुलही मझार घाट में मिला चोरमा के अधेड़ का शव
चार दिन पहले पंजाब से लौटते वक्त सुगौली स्टेशन से हुआ था लापता परिजन लगे थे खोजबीन में मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक मोतिहारी : मुफस्सिल पुलिस ने मंगलवार की दोपहर रूलही मझार घाट के पास से एक अधेड़ का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान पकड़ीदयाल के चोरमा गांव निवासी 52 वर्षीय रघुनाथ […]
परिजन लगे थे खोजबीन में मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक
मोतिहारी : मुफस्सिल पुलिस ने मंगलवार की दोपहर रूलही मझार घाट के पास से एक अधेड़ का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान पकड़ीदयाल के चोरमा गांव निवासी 52 वर्षीय रघुनाथ पासवान के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि रघुनाथ पासवान पंजाब में मजदूरी करता था.
बड़े पुत्र रामप्रित पासवान सहित चार-पांच ग्रामीणों के साथ पंजाब से ट्रेन पकड़ वापस घर लौट रहा था. इस दौरान सुगौली में ट्रेन से पेशाब करने उतरा, उसके बाद लापता हो गया. सदर अस्पताल पहुंचे उसके छोटे पुत्र रिंकु पासवान ने बताया कि चार दिन पहले सुगौली स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद उसके पिता अचानक गायब हो गये.
उनकी खोजबीन की जा रही थी, तबतक उनका शव रूलही मझार घाट के पास से पुलिस ने बरामद किया. उसने बताया कि उसके पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.
थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है.आवेदन मिलने पर मौत के कारणों की छानबीन की जायेगी. प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से मौत होना प्रतीत हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement