कार्रवाई . सेमरा में चुलाई शराब का चल रहा था अवैध कारोबार
Advertisement
दो सौ लीटर शराब नष्ट
कार्रवाई . सेमरा में चुलाई शराब का चल रहा था अवैध कारोबार दो कारोबारियों के घर पुलिस ने की छापेमारी सात चिह्नित, जांच कर दर्ज होगी प्राथमिकी मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के सेमरा गांव में चुलाई शराब का कुटीर उद्योग चल रहा है. जिला मुख्यालय से सटे करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित सेमरा […]
दो कारोबारियों के घर पुलिस ने की छापेमारी
सात चिह्नित, जांच कर दर्ज होगी प्राथमिकी
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के सेमरा गांव में चुलाई शराब का कुटीर उद्योग चल रहा है. जिला मुख्यालय से सटे करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित सेमरा गांव इन दिनों शराब के अवैध कारोबारियों के लिए सेफ बन गया है.
गांव की एक बड़ी आबादी के लिए शराब का अवैध धंधा रोजगार बन गया है. प्रतिदिन यहां करीब दो से पांच सौ लीटर तक चुलाई शराब तैयार हो रही है. जिसकी आसपास के हाट-बाजार एवं अन्य गांव तक सप्लाई होती है. इसका खुलासा उत्पाद टीम की कार्रवाई से हुआ है. सूचना पर बुधवार को उत्पाद टीम ने गांव में छापेमारी की. जहां दो कारोबारी के घर से करीब दो सौ लीटर शराब नष्ट की गयी. इसके साथ ही भारी मात्रा में गुड़, नौसादर सहित अन्य सामान जब्त की गयी.
कार्रवाई के दौरान गांव के वीरलाल पासवान एवं शिव पासवान के घर से पास भी जब्ती हुयी. वही छापेमारी की भनक पर अन्य कारोबारी सामान छुपाने में सफल रहे.
उत्पाद इंस्पेक्टर राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि गांव के 18 लोगों द्वारा चुलाई शराब बनाने का धंधा करने की सूचना है. इनमें सेमरा के लेदू पासवान, बालेश्वर पासवान, विजय पासवान, रामप्रवेश पासवान, रामनाथ यादव व खेदू पासवान के अलावा कटहा का कर्मवीर राम को चिह्नित किया है. बताया कि चुलाई शराब तैयार
करने वाले चिह्नित कारोबारियों के संबंध में जांच चल रही है. मामला सही पाये जाने पर सभी के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया जायेगा. छापेमारी टीम में उत्पाद सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, कुलवंत कुमार, जवान धर्मेंद्र झा सहित सैप बल के जवान एवं जिला पुलिस कंट्रोल की टीम शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement