पताही : महात्मा गांधी के पताही आगमन की याद गांधी शताब्दी वर्ष में पूरा होता दिख रहा है. गांधी शताब्दी वर्ष में इस प्रखंड को गांधी सर्किट से जोड़ने के बाद करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से गांधी के स्थलों को पुनर्जीवित किया जायेगा.
Advertisement
गांधी सर्किट से जुड़ कर पताही का होगा विकास
पताही : महात्मा गांधी के पताही आगमन की याद गांधी शताब्दी वर्ष में पूरा होता दिख रहा है. गांधी शताब्दी वर्ष में इस प्रखंड को गांधी सर्किट से जोड़ने के बाद करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से गांधी के स्थलों को पुनर्जीवित किया जायेगा. इसके तहत बोकाने कला, प्रजापति पुस्तकालय सह गांधी आश्रम में […]
इसके तहत बोकाने कला, प्रजापति पुस्तकालय सह गांधी आश्रम में गांधीजी की नयी प्रतिमा लगायी जायेगी. इसके अलावा मल्टीपर्पस हॉल, पुस्तकालय, पार्क, चबूतरा का निर्माण कराया जाना है. वही पताही के थाना परिसर में गांधी की मूर्ति के अलावा पुस्तकालय एवं पार्क का निर्माण होगा. प्रखंड मुख्यालय में भी गांधी जी का प्रतिमा के अलावा मल्टीपर्पस हॉल, पार्क का निर्माण होगा. वही झंडा चौक पर भी गांधी की मूर्ति लगा उस चौक का नाम गांधी चौक किया जाना है. प्रखंड के देवापुर जिला के सीमा पर तोरण द्वार का निर्माण किया जायेगा, जिसको लेकर इन निर्माण का प्रस्ताव बना जिला को भेजा गया है, जिसका निर्माण गांधी शताब्दी वर्ष के तहत होना है.
इसके बाद पताही में बापू के आगमन की याद जीवंत हो जायेगा. ज्ञात हो की गांधी चार मार्च 1934 को डाॅ राजेंद्र प्रसाद के साथ पताही पहुंच इस क्षेत्र में भूकंप से हुई क्षति का जायजा लिया था, और प्रजापति मिश्र की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कमेटी का गठन कर राहत व बचाव कार्य चलने का निर्देश दिया था. जिनके याद में गांधी के अनुयाइयों ने थाना के बाहर गांधी शिलापट्ट का निर्माण किया था.
शिलापट्ट के जीर्ण-शीर्ण हो जाने के कारण उक्त शिलापट्ट का जीर्णोद्धार तत्कालीन थाना अध्यक्ष अरुण कुमार द्वारा कराया गया था. शिलापट्ट को 26 जनवरी 2016 को गांधीवादी एवं पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर सिंह द्वारा जनता को समर्पित किया गया.
करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत
से बनेंगे पार्क व मल्टीपर्पस हॉल
चार स्थलों पर लगेंगी गांधीजी
की प्रतिमाएं
चार मार्च 1934 को पताही आये
थे गांधीजी
याद में पताही थाना के आगे
लगा है गांधी शिलापट्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement