विभागीय स्तर से होगा पिपराकोठी रक्सौल एनएच का निर्माण
Advertisement
तांतिया का कॉन्ट्रैक्ट रद्द
विभागीय स्तर से होगा पिपराकोठी रक्सौल एनएच का निर्माण रक्सौल : पिपराकोठी से लेकर रक्सौल तक एनएच 527 डी के निर्माण काम में लगी कंपनी तांतिया कंस्ट्रक्शन का ठेका एनएचआइ ने रद्द कर दिया है. काम में देरी के कारण कई बार समय बढ़ाने के बाद निर्माण कंपनी द्वारा पिपराकोठी से रक्सौल तक सड़क का […]
रक्सौल : पिपराकोठी से लेकर रक्सौल तक एनएच 527 डी के निर्माण काम में लगी कंपनी तांतिया कंस्ट्रक्शन का ठेका एनएचआइ ने रद्द कर दिया है. काम में देरी के कारण कई बार समय बढ़ाने के बाद निर्माण कंपनी द्वारा पिपराकोठी से रक्सौल तक सड़क का निर्माण काम पूरा नहीं किया गया. इसके बाद भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए सड़क का ठेका रद्द कर दिया है. अब इस सड़क का निर्माण विभागीय स्तर पर कराया जायेगा. बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि कंपनी को 2011 के अक्तूबर माह से इस सड़क का निर्माण कार्य सौंपा गया गया था. 68.591 किमी की इस सड़क का निर्माण कार्य आठ अप्रैल, 2014 तक पूरा करना था. इसके बाद मार्च 2015 तक का एक्सटेंशन दिया गया था. इसके बाद भी अब तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका. इस सड़क का टेंडर तांतिया से लेकर अब विभागीय स्तर पर पूरा किया जायेगा.
यहां बता दे कि टेंडर के बाद अब तक निर्माण कार्य काफी अधूरा है, जिसके कारण सड़क चलने लायक नहीं रह गयी है. 2016 में रक्सौल आये एनएचएआइ के महाप्रबंधक ने भी तांतिया कंस्ट्रक्शन को कड़ी फटकार लगायी थी. ज्ञात हो कि महाप्रबंधक Âबाकी पेज 15 पर
तांतिया का कॉन्ट्रैक्ट
ने 24 मई, 2016 को रक्सौल आगमन के दौरान निर्देश दिया था कि जुलाई 2016 तक सात किमी और उसके बाद हर महीने सात किमी का निर्माण पूरा करना था. तब उन्होंने कहा था कि यह शर्त पूरा नहीं करने पर तांतिया का कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया जायेगा.
हर महीने सात किमी सड़क का करना था निर्माण, सरकार के किसी भी पैमाने पर खरा नहीं उतरी निर्माण कंपनी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement