15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप के अनुबंध सफाई कर्मियों ने किया हंगामा नये निर्णय का विरोध

शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को किया बाधित नहीं खुला कार्यालय, कर्मियों ने किया धरना-प्रदर्शन आंदोलन को तेज करने की सफाई कर्मियों ने दी चेतावनी मोतिहारी : शहर की सफाई कार्य को संविदा पर बहाल अनुबंध कर्मी ने नप प्रशासन के नये निर्णय के विरोध में मोरचा खोल दिया है. संविदा कार्य से हटाने एवं एजेंसी […]

शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को किया बाधित

नहीं खुला कार्यालय, कर्मियों ने किया धरना-प्रदर्शन
आंदोलन को तेज करने की सफाई कर्मियों ने दी चेतावनी
मोतिहारी : शहर की सफाई कार्य को संविदा पर बहाल अनुबंध कर्मी ने नप प्रशासन के नये निर्णय के विरोध में मोरचा खोल दिया है. संविदा कार्य से हटाने एवं एजेंसी के साथ टैग करने से आक्रोशित अनुबंध सफाई कर्मियों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया. इस दौरान कर्मी आंदोलन को सड़क पर उतर आये और शहर की साफ-सफाई कार्य को बाधित किया. आक्रोशित अनुबंध सफाई कर्मियों ने कार्यालय पर धारना-प्रदर्शन किया. वही कार्यालय तक नहीं खोलने दी. पूरे दिन कार्यालय में ताला लटका रहा. सफाई कर्मी कार्यालय के मुख्य द्वार को जाम कर धरना पर डटे रहे. अनुबंध सफाई कर्मियों का नेतृत्व कर रहे विरेन्द्र मली,
सनोज मली व लाल मली ने एजेंसी के साथ काम करने से इंकार करते हुए कहा कि जबतक नप प्रशासन नये निर्णय का वापस नहीं लेती है. अनुबंध कर्मियों का आंदोलन जारी रहेगा. बताते चले कि मंगलवार को नप प्रशासन ने 91 अनुबंध सफाई कर्मी को बाहर का रास्ता दिखाया है. वही आश्वासन में कर्मियों को डोर-टू-डोर सफाई कार्य को बहाल इंवायरल सोल्यूशन एजेंसी के साथ काम करने के लिए टैग कर दिया है.
नप में 165 अनुबंध कर्मी हैं कार्यरत : साफ-सफाई से लेकर कार्यालय कार्य तक नप में कुल 165 अनुबंध कर्मी बहाल हैं. इनमे 91 अनुबंध सफाई कर्मियों को नप प्रशासन ने सेवा से मुक्त करते हुए कार्य के लिए एजेंसी के साथ टैग कर दिया है. जबकि अन्य अनुबंध कर्मियों में कई कार्यालय सहायक,चालक,कंप्यूटर ऑपरेटर एवं आदेशपाल के पद पर बहाल हैं.
अनुबंध की बहाली पर महालेखागार भी कर चुका है टिप्पनी : भले ही आज अनुबंध पर बहाल सफाई कर्मियों को नप प्रशासन ने कार्य से मुक्त कर दिया हो. लेकिन अनुबंध की बहाली को लेकर महालेखागार भी कई बार टिप्पनी कर चुका है. जानकारों की माने तो कार्यालय सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित कई पदों के लिए संविदा पर बहाली को लेकर कोई विज्ञापन का प्रकाशन नहीं की गयी. मामले में महालेखागार नप को तलब भी कर चुका है. लेकिन नप प्रशासन ने इससे संबंधित रिपोर्ट नहीं तो विभाग को भेजी और न हीं महालेखागार को.
अनुबंध सफाई कर्मियों को मिलेंगी सभी सुविधाएं : इओ
नप कार्यपालक पदाधिकारी अमर मोहन प्रसाद ने कहा कि सरकार के निदेश के आलोक में डोर-टू-डोर प्लान के तहत अनुबंध से मुक्त सफाई कर्मियों को एजेंसी के साथ काम के लिए टैग किया गया है. कहा कि एजेंसी के साथ कर्मियों को काम करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. कर्मियों को तमाम सुविधाएं बहाल करायी जायेंगी. ग्रेच्यूटी फंड, बीमा लाभ सहित मिल रही वेतन की पूरी राशि मिलेगी. कहा कि अगर अनुबंध कर्मी आंदोलन से बाज नहीं आते है तो उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई होगी. वही काम बाधित करनेवालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें