Advertisement
दो करोड़ की लागत से बनेगी सड़क
सिकरहना : ढाका विधायक फैसल रहमान ने रविवार को ढाका प्रखंड के झिटकाही एवं मुरली गांव में दो सड़क निर्माण से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सपही-झिटकाही रोड से न्या टोला वार्ड नंबर -7 तक बनने वाली पीसीसी सड़क की लागत 93.74 लाख है. उक्त सड़क की लंबाई 1.176 किलोमीटर […]
सिकरहना : ढाका विधायक फैसल रहमान ने रविवार को ढाका प्रखंड के झिटकाही एवं मुरली गांव में दो सड़क निर्माण से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सपही-झिटकाही रोड से न्या टोला वार्ड नंबर -7 तक बनने वाली पीसीसी सड़क की लागत 93.74 लाख है. उक्त सड़क की लंबाई 1.176 किलोमीटर है. वही दूसरी योजना पचपकड़ी गुरहनवा पथ से मुरली पूर्वी टोला तक निर्माणाधीन पीसीसी सड़क की लागत 92.87 लाख है.
उक्त सड़क की लंबाई 1.175 किलोमीटर है. मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र की सर्वागिक विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. क्षेत्र में हर जगह पक्की सड़क बनायी जायेगी. मौके पर रविशंकर वर्मा, नसीम अख्तर, शम्स तबरेज, नुर आलम खां, संजय ठाकुर, मोइन अख्तर, लवकुमार यादव, आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement