23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी स्टेशन का बदलेगा लुक रेलवे. सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में मिलेगा तोहफा

मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी मॉडल स्टेशन बनेगा. ए ग्रेड मोतिहारी स्टेशन का सौंदयीकरण कर बेहतर लुक दिया जायेगा. आनेवाले दिनों में स्टेशन बदले स्वरूप में दिखेगी. मुजफ्फरपुर के बाद मोतिहारी समस्तीपुर मंडल का दूसरा मॉडल स्टेशन बनेगा. स्टेशनों के मॉडल निर्माण की कार्य योजना तय हो चूकी है. रेलवे बोर्ड से मिली स्वीकृति के बाद […]

मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी मॉडल स्टेशन बनेगा. ए ग्रेड मोतिहारी स्टेशन का सौंदयीकरण कर बेहतर लुक दिया जायेगा. आनेवाले दिनों में स्टेशन बदले स्वरूप में दिखेगी. मुजफ्फरपुर के बाद मोतिहारी समस्तीपुर मंडल का दूसरा मॉडल स्टेशन बनेगा. स्टेशनों के मॉडल निर्माण की कार्य योजना तय हो चूकी है. रेलवे बोर्ड से मिली स्वीकृति के बाद रेलवे इंजीनियरिंग विभाग इस मॉडल योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी जुट गया है. सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में मोतिहारी स्टेशन को नया

लुक देने का लक्ष्य रेलवे ने रखा है. स्टेशनों के मॉडल बनाने की दिशा में कवायद शुरू हो गयी है. शुक्रवार को हाजीपुर से आये कार्य एजेंसी के इंजीनियरों की टीम ने स्टेशन का मुआयना किया. वही संबंधित जगहों की फोटो लेने के साथ कागज पर खाका तैयार किया. टीम में आये जौनी इन्टेरिऑर कंपनी के सीनीयर इंजीनियर ड्रोईंग जानकी मेहता ने बताया कि स्टेशन के मॉडल निर्माण में कई बदलाव किये जाने की योजना है. जिसकी फोटो ग्राफी की गयी है. डिजाईन का ड्रोईंग तैयार कर मंडल कार्यालय समस्तीपुर को सौपा जायेगा.

नौ करोड़ रुपये होंगे खर्च: मॉडल स्टेशन के निर्माण में नौ करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसको लेकर रेलवे बोर्ड से मंडल को राशि उपलब्ध करायी गयी है. स्टेशन को मॉडल निर्माण में रंगीन कांच एवं फेब्रिकेटेड वाल का निर्माण, प्लेटफॉर्म फर्स का ग्रेनाईट पत्थर निर्माण एवं रंग-रोगन के साथ स्टेशन पर लगी बापू की प्रतिमा स्थल के विकास एवं स्टेशन के बाहरी परिसर को आकर्षक लुक दिये जाने की योजना है.
एइएन व एसएस से ली जानकारी: स्टेशन का मॉडल खाका तैयार करने में जुटी एजेंसी के इंजीनियरों की टीम ने रेलवे इंजीनियरिंग सेल के अधिकारी से भी डाटा कलेक्ट किया. इस दौरान एइएन मनोज कुमार एवं अन्य रेलवे इंजीनियर के साथ घंटो विचार विमर्श की. वही एइएन के मार्गदर्शन में स्टेशन के बाहरी परिसर सहित प्लेटफ्रॉम एक एवं दो पर अवस्थित यात्री प्रतिक्षालय,वीआईपी रूम,टिकट काउंटर सहित कार्यालयों की फोटोग्रफी की एवं कागज पर ग्राफ खिंचा. एसएस राकेश त्रिपाठी से भी टीम के इंजीनीयर ने मिलकर कई बिन्दुओं पर जानकारी ली.
1917 में मोतिहारी आये थे बापू :1917 में पहलीबार महात्मा गांधी चंम्पारण आये. चंपारण की धरती पर बापू का पहला पांव मोतिहारी स्टेशन पर पडा. रेल की सवारी कर आये महात्मा गांधी का चंम्पारण वासियों ने पुरे गर्म जोशी से मोतिहारी स्टेशन पर स्वागत किया. उनसे जुड़ी याद में हाल के वर्षो में इस स्टेशन का नामकरण बापूधाम मोतिहारी किया गया. वही स्टेशन पर बापू की प्रतिमा स्थापित की गयी है.
बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाया जायेगा. सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में इस कार्य को पूरा करने का टारगेट है. मॉडल स्टेशन की पहल स्थानीय केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह की है. ड्रोईंग कार्य पूरा होते ही निविदा निकाली जायेगी.
सुद्धांशु शर्मा, डीआरएम, समस्तीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें