महात्मा गांधी केंद्रीय विवि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
Advertisement
राज्य सरकार व प्रशासन को सराहा
महात्मा गांधी केंद्रीय विवि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित मोतिहारी : प्रथम स्थापना सप्ताह समारोह के चौथे दिन बुधवार की संध्या महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में साहित्यिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन केविवि के कुलपति डा अरविंद अग्रवाल, प्रभारी डीएम अरशद अली व डा आशुतोष प्रधान ने संयुक्त रूप से किया. अपने […]
मोतिहारी : प्रथम स्थापना सप्ताह समारोह के चौथे दिन बुधवार की संध्या महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में साहित्यिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन केविवि के कुलपति डा अरविंद अग्रवाल, प्रभारी डीएम अरशद अली व डा आशुतोष प्रधान ने संयुक्त रूप से किया. अपने स्वागत भाषण में कुलपति ने महात्मा गांधी के कर्मभूमि पर स्थापित केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना में बिहार सरकार व जिला प्रशासन के सहयोग की सराहना की. इस क्रम में उन्होंने कहाव कि डीएम अनुपम कुमार व मुख्य अतिथि के रूप में आये एलडीएम अरशद अली के कार्यशैली की तारिफ की.
स्वागत भाषण के बाद केविवि के छात्राओं के द्वारा गणपति वंदना की प्रस्तुती की गयी. केविवि के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किये गये अंधेर नगरी हिंदी नाटक दर्शकों को खूब भाया. नाटक के दौरान कभी ठहाके लगे तो कभी व्यंग वाण का भी सामना करना पड़ा. कार्यक्रम के दौरान हिंदी निबंध, क्विज, वाद-विवाद, वकृत कला आदि प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया. इस दौरान केविवि के एकेडमिक कांसिल के सदस्य डा अरूणव कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि एडीएम अरशद अली, डा अरूण कुमार, डा सीबी सिंह, प्रो शोभाकांत चौधरी, सीआरपीएफ कमांडेंट आदि को पुष्प गूच्छ, शॉल व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement