मोतिहारी : बंजरिया थाना अंतर्गत सिंघिया हिवन में वर्दीधारियों ने एक परिवार की तीन महिलाओं को घर में घुसकर बेरहमी से पीटा. घटना रविवार की बतायी जा रही है. घायल खैरूला खातून, उसकी सास जलेखा खातून व देयादिन जैफुरून नेशा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर खैरूला खातून ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि रविवार को परिवार वालों के साथ आंगन में बैठ खाना खा रही थी. इस दौरान चांदमारी के शिशिर कुमार के साथ
14-15 लोग हरवे हथियार लेकर घर में घुस गये. उसमें आधा दर्जन से अधिक वर्दीधारी थे. उनके पास राइफल था. घर में घुसते ही गाली गलौज कर राइफल के बट से मारने लगे. बचाने आयी सास व देयादिन को भी राइफल के बट से मार घायल कर दिया. वहीं घर में रखा पेटी तोड़ एक लाख का आभूषण व 20 हजार कैश लूट सभी फरार हो गये. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए बंजरिया थाना भेजा जायेगा.