पीपराकोठी : हर लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है. हर व्यक्ति को चाहिए कि हल्की बीमारी के लक्षण दिखाई देते ही उसे चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए. उक्त बातें सोमवार को स्थानीय चन्द्रहियां स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में रोटरी कल्ब एवं ईफको के तत्वावधान में आयोजित मेघा स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन करते हुए भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि किसी भी असहाय एवं गरीब लोगों को कोई बीमारी होती है तो उसके स्थानीय स्तर से लेकर पटना तक के लिए विधायक प्रमोद कुमार ले जा कर ईलाज एवं दवाई मुहैया करायेंगे और विशेष परिस्थिति में अगर दिल्ली ले जाने की आवश्यकता होती है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है. शिविर में विधायक प्रमोद कुमार,
पीपरा विधायक श्याम बाबू यादव, कल्याणपुर विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, विधान परिषद सदस्य बब्लू गुप्ता, रोटरी लेक टाउन के अध्यक्ष केके श्रीवास्तव, सहायक मंडल अध्यक्ष देवप्रिय मुखर्जी, सचिव नवनित, डॉ स्वस्ति सिन्हा, डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ अतुल कुमार, डॉ नितेश रंजन, डॉ इशा इनेश, रो विशाल कुमार, रो राकेश कुमार, रो कुमार विजय, रो शैलेन्द्र कुमार सिंह, जगत किशोर तिवारी, मदन प्रसाद जायसवाल, सुनील कुमार कुशवाहा, किरानी दास, धर्मेन्द्र प्रसाद, जितेन्द्र चौधरी, सरपंच रामाधार प्रसाद कुशवाहा,मुनटुन श्रीवास्तव सहित हजारो लोग मौजूद थे.