23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारे लिए कोई रविवार नहीं, हर दिन कर्मवार

मोतिहारी : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी की पहली वर्षगांठ का साप्ताहिक समारोह आज (29 जनवरी) से शुरू हो रहा है. विवि में कुलपति डॉ अरविंद अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं इसकी तैयारियों में लगे हैं. स्वच्छता को केंद्रीय विवि का धर्म बतानेवाले कुलपति डॉ अरविंद अग्रवाल से बात शुरू होती है, तो […]

मोतिहारी : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी की पहली वर्षगांठ का साप्ताहिक समारोह आज (29 जनवरी) से शुरू हो रहा है. विवि में कुलपति डॉ अरविंद अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं इसकी तैयारियों में लगे हैं. स्वच्छता को केंद्रीय विवि का धर्म बतानेवाले कुलपति डॉ अरविंद अग्रवाल से बात शुरू होती है, तो वे कहते हैं कि हमारे

हमारे लिए कोई
यहां कभी इतवार या कोई हॉली डे नहीं होता है. हमारा हर दिन कर्मवार है. हम सोमवार व मंगलवार में भी भेद नहीं करते हैं. हमारे सब साथी काम करते हैं. बीती 26 जनवरी को हम लोगों ने रात 11.30 बजे तक काम किया. पठन-पाठन में 38 साल का अनुभव रखनेवाले डॉ अग्रवाल कहते हैं कि मैं खुद रोज सुबह 9.30 बजे विवि आ जाता हूं और रात में 11 बजे के बाद ही घर जाता हूं. हमारे यहां काम करनेवाले सभी साथियों को इसमें मजा आ रहा है. हमारे पास केवल छह नॉन टीचिंग स्टॉप हैं, लेकिन हमारे यहां पढ़ानेवाले असिस्टेंट प्रोफेसर पढ़ाने के साथ प्रशासनिक काम करते हैं.
डॉ अग्रवाल कहते हैं कि हमने एक साल के दौरान काम का माहौल बनाने की कोशिश की है. हम छात्रों व शिक्षकों के साथ हर माह मुक्त संवाद करते हैं, जिसमें उनकी ओर से समस्याएं रखी जाती हैं, जिनका हल विवि के प्रशासनिक अधिकारियों की कमेटी करती है. अगली बैठक में इन पर चर्चा होती है. केंद्रीय विवि के अस्थायी कैंपस में अभी 14 विषयों की पढ़ाई हो रही है, जिसमें 317 छात्र-छात्राएं हैं. पहले छमाही की परीक्षा हुई है, जिसमें विषयवार सबसे ज्यादा नंबर पानेवाले 14 छात्रों को स्थापना समारोह के दौरान सम्मानित किया जायेगा. साथ उन 41 छात्रों को भी हम सम्मानित करेंगे, जिनकी हाजिरी शत-प्रतिशत रही है. कुलपति कहते हैं कि हम खुद पढ़ाई की मॉनीटरिंग करते हैं और हर माह क्लास लेते हैं.
आज से शुरू हो रहा विवि का पहला स्थापना सप्ताह
सात दिन तक होंगे विभिन्न आयोजन,
तीन को समापन
अभी 14 विषयों में 317 छात्र कर रहे हैं पढ़ाई
41 छात्रों ने शत- प्रतिशत रही है हाजिरी
पढ़ाई के साथ कैंपस का कुलपति रखते हैं ध्यान
हम खोलना चाहते हैं फिल्म इंस्टीट्यूट
कुलपति केंद्रीय विश्वविद्यालय में फिल्म इंस्टीट्यूट खोलना चाहते हैं, ताकि अपने प्रदेश की प्रतिभाओं को मौका मिल सके और वो अपने सपनों को साकार कर सकें. कुलपति का कहना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का राष्ट्रीय एकता में बड़ा योगदान है. इसी तरह से हम भोजपुरी व अपनी क्षेत्रीय फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए करना चाहते हैं. मैंने जिस तरह से इंस्टीट्यूट की परिकल्पना की है. वैसा अभी तक किसी विवि में नहीं है. इसी के लिए हमने पहले स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट के डॉयरेक्टर भूपेंद्र कैंथोला को बुलाया है.
12 महीने खिलनेवाले फूल लगायेंगे. मोतिहारी केंद्रीय विवि का अस्थायी कैंपस उत्तर बिहार के अन्य विवि कैंपस से अलग है. यहां विभिन्न तरह की घास व फूल-पत्तियां लगी हैं. सामने के लॉन से लेकर पीछे के बागीचे तक में हरियाली दिखती है. कहीं पर भी धूल-मिट्टी नहीं दिखती है. कुलपति कहते हैं कि
12 महीने खिलनेवाले
अगले कुछ महीनों में हमें विवि कैंपस के लिए जमीन मिल जायेगी. हम अपने विवि का कैंपस ऐसा बनाना चाहते हैं, जिसकी चर्चा देश भर में हो और उसे लोग नंबर-वन कहें. इसकी साज-सज्जा के लिए हमने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए हम वनस्पति शास्त्रियों से बात कर रहे हैं. कैंपस में हम विभिन्न प्रजातियों के फूल लगायेंगे, जिनमें सालों भर फूल खिलें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें