गणतंत्र िदवस . मुख्य समारोह को लेकर सजधज कर तैयार शहर का गांधी मैदान
Advertisement
आज शान से लहरायेगा तिरंगा
गणतंत्र िदवस . मुख्य समारोह को लेकर सजधज कर तैयार शहर का गांधी मैदान मोतिहारी : गणतंत्र दिवस समारोह आज मनाया जायेगा. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. मुख्य समारोह शहर के गांधी मैदान में होगा, जहां जिलाधिकारी अनुपम कुमार परेड का निरीक्षण करेंगे और […]
मोतिहारी : गणतंत्र दिवस समारोह आज मनाया जायेगा. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. मुख्य समारोह शहर के गांधी मैदान में होगा, जहां जिलाधिकारी अनुपम कुमार परेड का निरीक्षण करेंगे और झंडोतोलन के बाद तिरंगे को सलामी देंगे.
जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के अधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि निर्धारित समय पर झंडोतोलन होगा और इस बाबत सभी संबधित अधिकारियों को आवश्यक हिदयतें दे दी गयी है. झंडोतोलन के बाद डीएम जिलेवासियों को संबोधित करेंगे और कल्याणकारी योजनाओं की बाबत जानकारी देंगे. इधर, झंडोलन को ले सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गये है. चप्पे-चप्पे में सुरक्षा के जवानों की तैनाती की गयी है और हर तरह की संभावित परिस्थतियों से निपटने का आदेश दिया गया है. गांधी मैदान में सीएसडीएवीपी पब्लिक स्कूल की छात्रा अल्पना रत्न के नेतृत्व में छात्राएं राष्ट्रगान प्रस्तुत करेंगी.
परेड में शामिल होंगे 11 कंपनियों के जवान
गांधी मैदान में आयोजित समारोह में ग्याराह कंपनियों के जवान परेड करेंगे.उनका पूर्वाभ्यास करा दिया गया है और आवश्यक हिदायतें दे दी गयी है.इनमें सीआरपीएफ,बीएमपी,होमगार्ड,सैप,एसएसबी,डीएपी,एनसीसी सिनियर,एनसीसी जुनियर,एनसीसी बालिका,गाइड व स्काउट की एक-एक प्लाटून हिस्सा लेंगी.
तिरंगा से पटा शहर
झंडोतोलन को पूरा शहर तिरंगा से पट गया है. शहर के विभिन्न इलाकों में आकर्षक तिरंगा बनाया गया है. मीनाबाजार, गांधी चौक, स्टेशन रोड आदि इलाकों में इसकी खूब बिक्री व खरीदारी लोगों ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement