मोतिहारी : कानपुर रेल हादसा में फरार गजेंद्र शर्मा से संबंधों को लेकर जिस हसीना की खोज चल रही है, वह शिवहर के एक ग्रामीण इलाके में रविवार को स्टेज प्रोग्राम दे रही थी. वह पेशे से गायिका है. स्टेज प्रोग्राम के साथ स्टूडियों ने भी गाना गाने जाती है. इसी दौरान उसका परिचय गजेंद्र शर्मा से हुआ था. घोड़ासहन व कानपुर रेल हादसा में छह संदिग्धों की गिरफ्तारी की भनक लगते गजेंद्र शर्मा फरार हो गया.गिरफ्तार संदिग्धों ने ही गजेंद्र का एक हसीना से संबंधों का खुलासा किया था. इसको लेकर पुलिस ने शहर के कुंआरी देवी चौक के एक कार्यक्रम के अलावा चकिया व मधुबन में भी छापेमारी की थी,
लेकिन उसका सुराग नहीं मिला. इधर चांदनी नामक उस गायिक को प्रभात खबर ने ढुंढ निकाला, जो शिवहर के एक गांव में रविवार को कार्यक्रम दे रही थी. उसने दूरभाष पर गजेंद्र शर्मा के साथ संबंधों को स्वीकार किया. बताया कि मै एक गायिका हूं और गजेंद्र शर्मा भी गाना गाते है. चकिया में भोजपुरी फिल्म की सुटिंग के दौरान गजेंद्र शर्मा से मुलाकात हुई थी, उसके बाद उनके साथ सात-आठ कार्यक्रम में भाग ली. उसने कहा कि फिलहाल गजेंद्र शर्मा से उसका कोई ताल्लुकात नहीं है. साथ छोड़ने की वजह के सवाल पर उसने कहा कि उनकी गतिविधि ठीक नहीं लगी. परिवार वालों ने भी उनसे अलग रहने को कहा. पिछले दो-तीन महीना से दोनों के बीच कोई बातचीत या एक साथ कार्यक्रम नहीं हुआ है. बताते चले कि चांदनी मधुबन की रहने वाली है.