18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवसेना 17 जनवरी को अनुमंडल पर देगी धरना

झंझारपुर : शहर के लंगरा चौक स्थित निजी आवास पर मधुबनी जिले के शिवसेना अध्यक्ष ओमप्रकाश पोद्दार ने प्रेस को संबोधित करते हुये कहा कि सूबे की सरकार काम कम दिखावा ज्यादा करती है. सरकार के इस ढुलमुल रवैया से आजिज होकर 17 जनवरी को 14 सूत्री मांग को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक […]

झंझारपुर : शहर के लंगरा चौक स्थित निजी आवास पर मधुबनी जिले के शिवसेना अध्यक्ष ओमप्रकाश पोद्दार ने प्रेस को संबोधित करते हुये कहा कि सूबे की सरकार काम कम दिखावा ज्यादा करती है. सरकार के इस ढुलमुल रवैया से आजिज होकर 17 जनवरी को 14 सूत्री मांग को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. श्री पोद्दार ने कहा कि झंझारपुर जिला का दर्जा के लिए सभी मानक को पूरा कर रहा है. बावजूद राज्य सरकार उदासीन बनी हुई है.

झंझारपुर नगर पंचायत में एक फार्म को हटाकर प्रदूषण मुक्त कराने की बात की जा रही है. जबकि झंझारपुर में दर्जनों प्रदूषण युक्त संस्थान चलाया जा रहा है. वहीं झंझारपुर अस्पताल के अगल – बगल में अवैध रूप से नर्सिंग होम चलाया जा रहा है. जिसमें कंपाउंडर के द्वारा ऑपरेशन किया जाता है. जिसकी जांच कर दोषी नर्सिंग होम पर कार्रवाई करने में विभाग मौन है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि इसमें झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड वर्षो से स्थापित किया गया है.

उसको चालू करने में विभाग उदासीन बनी बैठी है. एनएच के मोहना चौक पर ओवरब्रिज का निर्माण क्यों नहीं हो रहा है. बाजार समिति के बगल में एफसीआइ भवन निर्माण हो रहा है. उसमें स्टीमेट का बोर्ड आज तक नहीं लगाया गया है. प्रेस वार्ता में झंझारपुर प्रखंड अध्यक्ष गणेश कांति, जिला उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर, धनपत यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें