मोतिहारी : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में टोला सेवक संघ का आमरण अनशन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. आमरण अनशन का नेतृत्व कर रहे राजकिशोर कुमार ने बताया अनशनकारियों की स्थिति विगड़ते जा रही है. पर कोई अधिकारी अनशकारियों की सूधि लेने नही पहुंचे. बताया कि 69 महादलीत टोला सेवक कई बार अनशन […]
मोतिहारी : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में टोला सेवक संघ का आमरण अनशन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. आमरण अनशन का नेतृत्व कर रहे राजकिशोर कुमार ने बताया अनशनकारियों की स्थिति विगड़ते जा रही है. पर कोई अधिकारी अनशकारियों की सूधि लेने नही पहुंचे. बताया कि 69 महादलीत टोला सेवक कई बार अनशन किए है पर जिला शिाक्षा पदाधिकारी के द्वारा हर बार समायोजन का झूठा अश्वासन देकर छोड़ दिया जाता है. अनशन कारियों का कहना है
कि बुधवार को कार्यालय में तालाबंदी कर कार्यालय कार्य को बाधीत किया जायेगा. अगर इससे भी बात नही बनी तो इसके बाद अनशनकारी टोला सेवक डीइओ कार्यालय में आत्मदाह करेंगे. मौके पर अनशाकारी राजेश राम, हरिशंकर राम, भूलन राम, शिव कुमार राम, के अलावे ओमप्रकाश राम, परितोष राम, रामदयाल बैठा, सुरेंद्र राम आदि थे.
जिला कबड्डी टीम घोषित : मोतिहारी. पटना में 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाली बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूर्वी चम्पारण जिला कबड्डी टीम की घोषणा कर दी गयी है. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष मुन्ना गिरि, मासूम खां, धर्मेंद्र कुमार, मनोज भारती, मनोज तिवारी, रिशा रमेश आदि ने शुभकामना देते हुए टीम को रवाना किया. इस प्रकार है टीम, गुंजन कुमार कप्तान, उज्जवल कुमार, शनी कुमार, फैज , अभिषेक गुप्ता, अभिषेक कुमार आदि टीम में है.