डीएम ने 12 घंटे में मांगी रिपोर्ट
Advertisement
डीएमसीएच में दुष्कर्म मामले में जांच कमेटी गठित
डीएम ने 12 घंटे में मांगी रिपोर्ट दरभंगा : डीएमसीएच के आर्थो वार्ड में भरती समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मरीज की मां के साथ शनिवार की देर शाम दुष्कर्म की घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. मामले की जांच के लिए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कमेटी गठित कर दी […]
दरभंगा : डीएमसीएच के आर्थो वार्ड में भरती समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मरीज की मां के साथ शनिवार की देर शाम दुष्कर्म की घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. मामले की जांच के लिए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कमेटी गठित कर दी है. कमेटी में एसडीपीओ सदर व एएसपी को शामिल किया गया है. कमेटी को 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने के आदेश दिया गया है
डीएमसीएच में दुष्कर्म
पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है.
12 साल से डीएमसीएच में ड्रेसर का काम करता था विपिन
डीमएमसीएच के आॅर्थो वार्ड में विपिन कुमार ठाकुर पिछले 12 साल से यहां काम करने की बात कबूली है. प्रभारी एसएसपी रामाशंकर राय के समक्ष बताया कि उसने कोलकाता से ड्रेसर की डिग्री ली है. विपिन ने डीएमसीएच में अवैध रूप से ड्यूटी करने के लिए उत्प्रेरित करने के लिए कई चिकित्सकों का भी नाम पुलिस को बताया.
डाॅक्टरों की भूमिका की भी होगी जांच : प्रभारी एसएसपी
प्रभारी एसएसपी रामाशंकर राय ने आश्चर्य जताया कि डीएमसीएच में इतने दिनों से किस आधार पर कोई बाहरी व्यक्ति अवैध रूप से काम कर सकता है. उन्होंने कहा कि पता यह भी चला है कि यहां कई और बाहरी लोग अवैध रूप से काम कर रहे हैं. इसके अलावा कई और बिंदु हैं, जिसके लिए चिकित्सकों की भी भूमिका की जांच की जा रही है.
प्रभारी एसएसपी, एसडीओ सदर व एएसपी ने की घटना की जांच
प्राथमिकी दर्ज, पीड़िता की हुई मेडिकल जांच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement