मोतिहारी : बंजरिया सहित जिले के पांच प्रखण्डों में विवाह मंडप बनाये जाएंगे.इसको ले एमएसडीपी योजना से स्वीकृति मिल गयी है. स्वीकृति मिलने के साथ ही विभागीय कसरत तेज कर दी गयी है.मंडप पर कुल साढे आठ करोड रूपये खर्च किये जाएंगे.इसे नये साल में हर हाल में धरातल पर उतार दिया जाएगा.इसकी जानकारी देते हुए विभाग के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक मंडप पर एक करोड़ 70 लाख रूपये खर्च किये जाएंगे. यह मंडप बंजरिया, रामगढवा, छौडादानो, आदापुर व ढाका प्रखण्ड मुख्यालयों में बनेगा.इसको ले विभागीय आदेश प्राप्त हो गया है और आदेश के अनूसार कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. यहां बताते चलें कि जिले के पांच मुस्लिम बहुल प्रखण्डों में एमएसडीपी योजना चल रही है.
Advertisement
जिले के पांच प्रखंडों में बनेंगे विवाह मंडप
मोतिहारी : बंजरिया सहित जिले के पांच प्रखण्डों में विवाह मंडप बनाये जाएंगे.इसको ले एमएसडीपी योजना से स्वीकृति मिल गयी है. स्वीकृति मिलने के साथ ही विभागीय कसरत तेज कर दी गयी है.मंडप पर कुल साढे आठ करोड रूपये खर्च किये जाएंगे.इसे नये साल में हर हाल में धरातल पर उतार दिया जाएगा.इसकी जानकारी देते […]
जमीन की हो रही तलाश ़ बताया गया कि इस मंडप के लिए भूमि की तलाश जारी कर दी गयी है.पूरे पांच कट्टा जमीन की जरूरत पडेगी. जमीन प्रखण्ड मुख्यालयों में होना चाहिए और किसी तरह का विवादित नही होना चाहिए. प्रखण्ड मुख्यालय में जमीन नही मिलने की स्थिति में मुख्य बाजारों की जमीन को प्राथमिकता दी जाएगी.
आधुनिक संसाधनों से लैस होगा मंडप: यह मंडप आधूनिक संसाधनों से लैस होगा.मंडप के लिए जो भी जरूरतें होती है उसे ढंग से सजाया जाएगा और एक शानदार रूप दिया जाएगा. मंडप के निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और किसी को शिकायत का मौका नही दिया जाएगा.मंडप की कमी के कारण कई तरह की परेशानियां आम जनता को होती रहती है.जो इसके बनने से दूर हो जाएगा.
साढ़े आठ करोड़ रुपये होंगे खर्च
एमएसडीपी योजना से मिली स्वीकृति
नये साल में योजना को धरातल पर उतारने के लिए पहल तेज
विभागीय आदेश के आलोक में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. एमएसडीपी योजना केन्द्र की महत्वकांक्षी योजना है और नये साल में इसे ़बेहतर रूप दिया जाएगा.
शशि भुषण तिवारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी,मोतिहारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement