रक्सौल : बुधवार को शहर के आकर्षण गली में हुयी तीन चोरी की घटनाओ के बाद प्रशासन हरकत में है. चोरी की घटनाओं के बाद व्यापारियों के द्वारा किये गये विरोध प्रदर्शन के बाद गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार बाजार पहुंचे और व्यापारियो से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने व्यवसायियों को पूरी तरह से आश्वस्त करते हुए कहा कि आप अपने और अपने दुकान की सुरक्षा को लेकर निश्चिंत रहे. पुलिस आपके साथ है और पूरी पुलिस टीम आपकी सुरक्षा में लगी है.
इस दौरान डीएसपी श्री कुमार ने कहा कि मैं खुद ही रात में गस्ती पर निकल रहा हुं और पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहा हुं. जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जायेगा और जो भी आरोपी होगें उन्हे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. इस दौरान डीएसपी श्री कुमार ने भरत वांच एंड मोबाइल सेंटर के संचालक भरत दरमानी, न्यू नेपाल इलेक्ट्रानिक्स के रवि कुमार गुप्ता से बातचीत की.
दुकान संचालकों ने बताया कि चोर काफी शातिर है. घटना में दुकान के सामान के साथ-साथ गल्ला में रखे गये पैसे भी ले गये हैं. यहां बता कि बुधवार को दो दुकानों में चोरी हुयी थी और एक दुकान में चोरी का प्रयास किया गया था. हालांकि इस दौरान लोगों ने डीएसपी राकेश कुमार से रक्सौल थाना की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सर आप अपने स्तर से कुछ कीजिए. जिसके बाद डीएसपी ने भरोसा दिलाया कि मैं खुद रात्रि गश्ती करने निकल रहा हूं. मौके पर डीएसपी श्री कुमार ने कहा कि करीब 15 संदिग्ध लोगों को हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है. चोरी के मामले में भी पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं. व्यापारियों की सुरक्षा हमारा दायित्व है. मौके पर रामबाबू यादव, ब्रजभूषण पाण्डेय ,मनोकामना मार्केट के धनंनजय गुप्ता, महेश सिकारिया, विशेष सिकारिया, धरमु दरियानी सहित अन्य मौजूद थे.