मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत ढेकहा महुआवा टोला में जमीनी विवाद को लेकर रामाशीष महतो व उसके पुत्र अशोक महतो को भाला मार घायल कर दिया गया. वहीं बचाने आये भाई मुन्नीलाल महतो, मां लखिया देवी व पत्नी के साथ भी मारपीट की. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.घटना को लेकर अशोक महतो ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठा था.इस दौरान ग्रामीण भागेश्वर महतो, छठु महतो,
रामप्रवेश महतो,लखराज महतो, सोनू महतो,अवधेश महतो, केसरी देवी,सरस्वती देवी सहित अन्य लोग हरवे हथियार लेकर दरवाजे पर पहंुच गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर भाला से मार घायल कर दिया. बचाने आये पिता पर भी भाला से हमला कर दिया. वही भाई, मां व पत्नी के साथ मारपीट की. मोबाइल पर आभूषण छीनने का भी आरोप लगाया है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थाना भेजा जायेगा.