23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंडी बढ़ने के साथ घटने लगी छात्रों की उपस्थिति

डीइओ ने दिया निर्देश, नौ बजे के बाद खुलेंगे स्कूल टीइटी/एसटीइटी शिक्षक संघ ने डीएम को आवेदन दे विद्यालय बंद करने की मांग मोतिहारी : पिछले कुछ दिनों से ठंड काफी बढ़ गयी है. इसका असर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर भी पड़ा है. ज्यों-ज्यों ठंड बढ़ती जा रही है, विद्यालयों में छात्रों की […]

डीइओ ने दिया निर्देश, नौ बजे के बाद खुलेंगे स्कूल
टीइटी/एसटीइटी शिक्षक संघ ने डीएम को आवेदन दे विद्यालय बंद करने की मांग
मोतिहारी : पिछले कुछ दिनों से ठंड काफी बढ़ गयी है. इसका असर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर भी पड़ा है. ज्यों-ज्यों ठंड बढ़ती जा रही है, विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम होती जा रही है.
सबसे खराब स्थिति आंगनबाड़ी केंद्रों की है, जहां छोटे-छोटे बच्चों को सर्द हवा का सामना करते हुए केंद्रों पर पहुंचना पड़ता है. हालांकि आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन 10 बजे से होता है ऐसी भी बात नहीं है कि 10 बजे ठंड कम हो जा रही है. जहां परिवार के सदस्य ठंडी के कारण घर में दुबके रहते हैं. वहीं छात्रों को स्कूल जाना मजबूरी है. हालांकि डीएम के निर्देश के आलोक मेें जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों का संचालन नौ बजे से शुरू करने का निर्देश दिया है. डीइओ ने कहा है कि नौ बजे से पहले विद्यालय संचालित करनेवाले विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. परंतु पिछले दो दिनों से मौसम का जो रूख है इससे कभी भी ठंड से राहत नहीं मिल रही है. शुक्रवार को जिला मुख्यालय के विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से भी कम रही. छात्र ठंडी की वजह से विद्यालय आने से परहेज कर रहे हैं.
मंगल सेमिनरी की प्राचार्य मीना कुमारी ने बताया कि ठंड की वजह से छात्रों की उपस्थिति प्रभावित हुई है. शुक्रवार को 50 छात्र ही विद्यालय में उपस्थित हुए. वहीं गोपाल साह विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन प्रसाद ने बताया कि विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से भी कम है.
उन्होंने बताया कि जो छात्र विद्यालय आते भी है वे ठंड की वजह से जल्दी घर जाना चाहते है. वहीं एमजेके इंटर कॉलेज के उपप्राचार्य रामबाबू शर्मा ने बताया कि ठंड के कारण बहुत कम छात्राएं विद्यालय आ रही है. कुल मिलाकर ठंड का असर छात्रों पर पड़ा है. अब सबकी नजर जिला प्रशासन व डीइओ कार्यालय की ओर लगी है कि छात्रों के लिए विद्यालय कब से बंद होगा. इस संबंध में डीइओ वर्षा सहाय ने बताया कि इस विषय पर जिलाधिकारी से बात होगी, उनके निर्देशानुसार विद्यालय का संचालन होगा.
विद्यालय बंद करने की मांग : टीइटी/एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रियरंजन सिंह, महासचिव ओमप्रकाश सिंह, रूमित रौशन आदि ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर शीतलहर के कारण विद्यालय को बंद कराने की मांग की है.डीएम को दिये आवेदन में शिक्षकों ने कहा है कि कड़ाके की ठंड के कारण विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रभावित है. इसका असर उपस्थिति पर पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें