मोतिहारी : दूसरे की जमीन फर्जी तरीके से दलालों के द्वारा दूसरे को लिख देने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में नगर थाना में एक प्राथमिकी तुरकौलिया थाना के शंकर सरैया बाबू टोला निवासी रामजी सिंह ने दर्ज करायी है. दिये गये आवेदन में श्री सिंह ने कहा है कि मेरा जमीन जिसका खाता नंबर 180 एवं 64 है.
रकबा दस धूर है. उसे गोपालपुर निवासी रघुनाथ साह के हाथों फर्जी तरीके से जमीन के ब्रोकर हरेंद्र सिंह, संदीप कुमार एवं हारूण रसीद, फतेह टोला तुरकौलिया निवासी ने बेच दी है. इस संबंध में इन चारों के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इस संबंध में नगर थाना इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया की मामले की जांच की जा रही है.