23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में चोरी की कई घटनाओं का खुलासा

तत्कालीन डीइओ के घर से चोरी किया गया सामान बरामद हथियार, कारतूस सहित चोरी का अन्य समान भी बरामद मोतिहारी व बेतिया की दर्जनों चोरी की घटनाओं का खुलासा मोतिहारी : अंतरजिला चोर गिरोह के सात बदमाश हथियार के साथ पकड़े गये है. उनके पास से चोरी का समान बरामद हुआ है. यह गिरोह शहर […]

तत्कालीन डीइओ के घर से चोरी किया गया सामान बरामद

हथियार, कारतूस सहित चोरी का अन्य समान भी बरामद
मोतिहारी व बेतिया की दर्जनों चोरी की घटनाओं का खुलासा
मोतिहारी : अंतरजिला चोर गिरोह के सात बदमाश हथियार के साथ पकड़े गये है. उनके पास से चोरी का समान बरामद हुआ है. यह गिरोह शहर व आसपास के इलाकों में बंद घर का ताला तोड़ चोरी करता था. इनकी गिरफ्तारी से मोतिहारी व बेतिया की दर्जनों चोरी की घटना का खुलासा हुआ है. इनके साथ कुंआरी देवी चौक के एक स्वर्ण व्यवसायी की गिरफ्तारी हुई है. स्वर्ण व्यवसायी इनसे चोरी का आभूषण खरीदता था. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि लुठहां से हथियार व कारतूस के साथ गिरोह के सगरना संतोष सहनी की गिरफ्तारी हुई. वह बाइक से पश्चिमी चंपारण के मझौलिया में चोरी करने जा रहा था.
उसके तीन सार्गिद पहले मझौलिया पहंुच चुके थे. संतोष की निशानदेही पर मझौलिया पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया,जबकि चोरी का आभूषण खरीदने वाला स्वर्ण व्यवसायी सहित तीन बदमाशों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर चोरी का समान बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि तत्कालीन डीइओ कुमार सहजानंद के सरकारी आवास का ताला तोड़ चोरी किया गया समान भी रिकवर हुआ है. इसके अलावे चोरी के अन्य समान भी बरामद हुए है. पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने गिरोह के अन्य सदस्यों का नाम बताया है, जिसके आधार पर उनकी धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम का नेतृत्व सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत कर रहे थे. उनके साथ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार, छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार, रघुनाथपुर ओपी प्रभारी जितेंद्र सुनम, दारोगा संजीव कुमार, विजय कुमार सिंहा, संदीप कुमार, धीरज कुमार, मनोज कुमार सहित अन्य शामिल थे.
इनके पास से बरामद सामान
दो एक्साइड बैट्री व बेड सीट, एक इन्भटर, दो टीवी, एक एलइडी टीवी, एक देसी पिस्टल, दो कारतूस व एक चोरी की बाइक नंबर बीआर05एच/0825 बरामद हुआ है.
मोतिहारी में गिरफ्तार बदमाश
संतोष सहनी- मुफस्सिल, नंदपुर
मंटु सहनी – तुरकौलिया, मजुराहा
श्रीभगवान सहनी- मुफस्सिल, नंदपुर
बेतिया में गिरफ्तार बदमाश
रामू मांझी- तुरकौलिया, मजुराहा
शिवशंकर मांझी, तुरकौलिया, मजुरहा
यादोलाल मांझी, बेतिया, मझौलिया
रघुवीर साह, मोतिहारी कुंआरी देवी चौक, स्वर्ण व्यवसायी
अंतर जिला चोर गिरोह के सरगना सहित सात गिरफ्तार
संतोष ने दो माह में 12 घटनाओं को दिया अंजाम
शहर व आसपास के इलाकों में संतोष सहनी गिरोह ने दो महीना में चोरी की 12 घटनाओं को अंजाम दिया है. इसका खुलासा गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में किया है. शहर में पांच, रघुनाथपुर में तीन, छतौनी में दो व मुफस्सिल में चोरी की एक घटना में बदमाशों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि संतोष के पास से एक देसी पिस्टल व दो कारतूस मिला है. उसके विरुद्ध नगर थाना में आर्म्स एक्ट का अलग से एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.संतोष मुफस्सिल थाना के नंदपुर गांव का रहने वाला है,लेकिन फिलहाल तुरकौलिया के मजुराहा स्थित ससुराल में रहकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. संतोष एक बड़ा संगठित गिरोह बना कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. उसके गिरोह में करीब 15 बदमाश हैं. सात बदमाश पकड़े जा चुके हैं, जबकि राजा, आजाद, चांद मियां सहित अन्य बदमाश फरार है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. यह गिरोह शहर के नकछेद टोला, अगरवा, शिवपुरी बेलबनवा, बेलिसराय, रघुनाथपुर, छतौनी हवाई अड्डा सहित डीइओ के सरकारी आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
कोहरे के मौसम में होगी चुस्त-दुरुस्त गश्ती : सर्दी के मौसम में कोहरा का फायदा चोर व डकैत उठा सकते है. इसको लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रभावित इलाकों में थानाध्यक्षों को चुस्त-दुरूस्त गश्त कराने का निर्देश दिया गया है. शहर के मेन रोड से लेकर गली मुहल्लों में पुलिस की पैदल गश्ती तो निकलेगी ही, साथ में बाइकर्स टीम से भी गश्त कराया जायेगा. इसकी पुरी तैयारी कर ली गयी है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि थानाध्यक्षों को प्रभावित इलाके को चिन्हिंत कर गश्त करने व जमानत पर छुटे चोरों का सत्यापन कर उनकी गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस व विश्वासी को घर छोड़ने की दे सूचना
एसपी जितेंद्र राणा ने शहरवासियों से अपील की है कि घर में ताला बंद कर कही जा रहे है तो पुलिस व अपने किसी विश्वासी को जरूर सूचना दे. ताकि उस इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग ड्यूटी लगायी जा सके. वहीं व्यवसायी संघ से नाइट गार्ड की सूची नाम, पता व मोबाइल नंबर के साथ थाना में उपलब्ध कराने को कहा. एसपी ने बताया कि नाइट गार्ड के नाम व पते का सत्यापन किया जायेगा. उनके संबंध में भी विशेष छानबीन की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें