कांग्रेस नेताओं ने शहर में निकाली आक्रोश रैली
Advertisement
नोटबंदी पर भारत बंद बेअसर विरोध. आम दिनों की तरह खुली रहीं दुकानें, बेरोकटोक चले ऑटो-वाहन
कांग्रेस नेताओं ने शहर में निकाली आक्रोश रैली सरकार के निर्णय को बताया गलत कहा, किसान व आमलोग नोटबंदी को लेकर परेशान मोतिहारी : नोट बंदी के फैसले को कांग्रेस नेताओं ने गलत बताते हुए कहा कि अचानक नोट बंद किये जाने से पूरे देश में त्राहिमाम की स्थिति है. व्यवसायी व किसान परेशान है. […]
सरकार के निर्णय को बताया गलत
कहा, किसान व आमलोग नोटबंदी को लेकर परेशान
मोतिहारी : नोट बंदी के फैसले को कांग्रेस नेताओं ने गलत बताते हुए कहा कि अचानक नोट बंद किये जाने से पूरे देश में त्राहिमाम की स्थिति है. व्यवसायी व किसान परेशान है. बैंक व एटीएम में पर्याप्त पैसा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और केंद्र की कुंभकर्णी सरकार की नींद नहीं खुल रही है. उक्त बातें सोमवार को जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला ने कहीं. श्री शुक्ला ने कहा कि रुपये की समस्या पर शीघ्र निदान नहीं पाया गया तो भविष्य में देश आर्थिक आपातकाल में चला जायेगा.
उन्होंने बैंकों में पर्याप्त राशि उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा कि अच्छे दिन लाने का सपना दिखा सत्ता लेनेवाली भाजपा को जनता सबक सिखाने का मन बना चुकी है. बंजरिया पंडाल स्थित काग्रेस कार्यालय से निकली आक्रोश रैली में पूर्व विधायक सुरेश कुमार मिश्र, बबन पाण्डेय, शशिकांत मिश्र, मोदनारायण कुंअर, अफरोज आलम, प्रो विजय शंकर पाण्डेय, तनवीर खां, डा मोहमद नसीमुल हक, मुनमुन जायसवाल, कमलेश्वर गुप्ता, जगजीवन पासवान, डा रजनीश, बिटु यादव, डा परवेज आलम, अमर कुशवाहा, बच्ची पाण्डेय, राहुल शर्मा, मुनी सहनी, मधुबाला सिंह, विनय उपाध्याय, सुजीत कुमार तिवारी आदि शामिल थे.
केसरिया ़ नोटबंदी को लेकर भारत बंद का असर प्रखंड क्षेत्र में नहीं देखा गया. अन्य दिनों की तरह सभी दुकानें खुली रही. सभी वाहन चलते रहें. कोई भी कार्यालय बंद नहीं हुए. कांग्रेस पार्टी के नेता भी कहीं नहीं दिखे. हालांकि सीपीआइ नेता राजेंद्र सिंह ने बताया कि भारत बंद के समर्थन में पार्टी है. अत्यधिक व्यस्त होने के कारण सड़क पर नहीं उतर पाये हैं.
वहीं प्रखंड भाजपा अध्यक्ष शंभू महतो व युवा नेता विशु राज सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का काला धन बंद करने में लगे हुए हैं और विपक्षी भारत बंद कर गरीब जनता को परेशान करने में लगी है. वहीं रालोसपा नेता दिलीप कुशवाहा ने वामदल, कांग्रेस व राजद को नोट बंदी के मामले में बेनकाब बताया.
सिकरहना : नोटबंदी को लेकर विपक्ष द्वारा आहूत भारत बंद का अनुमंडल मुख्यालय ढाका में कोई असर नहीं देखा गया. आम दिनों की भांति दुकानें खुली व बाजार में चहल-पहल थी. सभी सरकारी कार्यालय खुली हुई थी. लोग दिनचर्या की काम में लगे देखे गये. इधर ढाका प्रखंड कांग्रेस कमेटी एवं राजद कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से ढाका गांधी चौक से आजाद चौक एवं आइबी के समीप तक आक्रोश मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष आफताब आलम एवं राजद अध्यक्ष शम्स तबरेज द्वारा किया गया. आक्रोश मार्च में हरिश्चंद्र यादव, लव कुमार यादव, नुरैन आलम, विरेंद्र पांडेय, महमद काजीम, विस्बाहउल हक, हैदर एकबाल सहित अन्य शामिल थे.
राजद ने निकाला विरोध मार्च: कोटवा ़ नोटबंदी से उत्पन्न समस्या के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को विरोध मार्च निकाला गया. विरोध मार्च का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष सरोज यादव ने किया. श्री यादव ने कहा कि मजदूर, गरीब जनता की समस्या के प्रति सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना है कि सरकार अपने व्यवस्था में सुधार नहीं लायी तो राजद जनहित में चरणबद्ध आंदोलन करता रहेगा.
विरोध मार्च एनएच 28 बाइपास चौक से सीबीआइ तक निकाला गया. मौके पर मोहम्मद कलीमुल्लाह, रामपृत राम, मोहम्मद मुस्तफा, जगदीश यादव, महेश चौधरी, मोहताब मियां, नंदकिशोर, भगत सिंह, सहित दर्जनों उपस्थित थे.
वहीं दूसरी और लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पांडेय ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रखंड क्षेत्र में नोटबंदी के विरुद्ध राजद द्वारा निकाला गया विरोध मार्च असफल रहा. क्षेत्र के तमाम वर्ग के लोगों को सरकार के फैसले को सही ठहरा रहे हैं.
कांग्रेसियों ने निकाला विरोध मार्च : रामगढ़वा ़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा भी नोटबंदी से उत्पन्न समस्या व लोगों की हो रही परेशानियों को पार्टी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विरोध स्वरूप शांति मार्च निकाला गया. प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से नोटबंदी की नीतियों पर विरोध प्रकट किया. मौके पर गिरीश देव ओझा, ऋषि प्रसाद, मो हसनैन, उपेंद्र झा, काशी यादव, शशिभुषण प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement