संविधान दिवस. लोगों को दी गयी महत्वपूर्ण जानकारी
Advertisement
हर नागरिक को अधिकार देता है हमारा संविधान : जज
संविधान दिवस. लोगों को दी गयी महत्वपूर्ण जानकारी मोतिहारी : हमारा संविधान विश्व के अन्य देशों से बड़ा है. हमारा संविधान देश के प्रत्येक नागरिक को अधिकार दिया है, जिसके अंतर्गत भारत का नागरिक रहते हैं. इसी संविधान में उल्लेखित कानून के तहत हमलोग काम करते हैं. उक्त बातें जिला एवं सत्र न्यायाधीश केके त्रिपाठी […]
मोतिहारी : हमारा संविधान विश्व के अन्य देशों से बड़ा है. हमारा संविधान देश के प्रत्येक नागरिक को अधिकार दिया है, जिसके अंतर्गत भारत का नागरिक रहते हैं. इसी संविधान में उल्लेखित कानून के तहत हमलोग काम करते हैं. उक्त बातें जिला एवं सत्र न्यायाधीश केके त्रिपाठी ने शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित संविधान दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहीं.
इस दौरान न्यायमूर्त्ति श्री त्रिपाठी ने संविधान के उद्देशिका को पढ़ने का निर्देश व्यवहार न्यायालय के सिरिस्तेदार सुशील कुमार को दिया. श्री कुमार ने उद्देशिका को पढ़ा, जिसे उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं न्यायालय कर्मी ने दोहराया. मौके पर अवर न्यायाधीश मृत्युंजय कुमार सिंह, कैलाश जोशी, राजीव कुमार चतुर्थ, अपर न्यायिक पदाधिकारी सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी एवं नाजीर शीशीर कुमार, आनंद प्रकाश सहित अन्य न्यायालय कर्मी मौजूद थे.
संविधान निर्माण में अधिवक्ताओं की भूमिका अग्रणी : मोतिहारी : भारत का संविधान निर्माण में देश के अधिवक्ताओं की भूमिका अग्रणी रही है. इसी संविधान में उल्लेखित कानून के अंतर्गत हम अधिवक्तगण देश के नागरिक को न्याय दिलाने में मदद करते हैं. उक्त बातें जिला विधिज्ञ संघ भवन में संविधान दिवस के अवसर पर शनिवार को आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने कहीं. सभा की अध्यक्षता अजय कुमार एवं संचालन महासचिव डाॅ शंभूशरण सिंह ने की.
मौके पर पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता प्रमोद कुमार पांडेय, शशिभूषण पांडेय, संयुक्त सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव, सहायक सचिव अशोक कुमार छठा, अनिल कुमार सिंह, चितरंजन कुमार सिंह, बमशंकर श्रीवास्तव, अवकाश प्राप्त सहायक सह अधिवक्ता दिनेश पांडेय, मनोज कुमार तिवारी, रवि रंजन, प्रभाकर मिश्र, अनुज कुमार तिवारी, मोहन ठाकुर, कुमार कुमुद बिहारी, कुमारी आशा, सुरेश चौधरी सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे.
व्यवहार न्यायालय, अरेराज में मना संविधान दिवस: अरेराज ़ व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को भारत सरकार के विधिज्ञ मंत्रालय व उच्च न्यायालय पटना के निर्देश के आलोक में दूसरा संविधान दिवस मनाया गया. इसमें अनुमंडल के अधिवक्ताओं के साथ ग्रामीण जनता ने भाग लिया.
अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामानंद राम व मुंसिफ ऋषि गुप्ता ने उपस्थित अधिवक्ताओं व लोगों को संविधान की जानकारी संयुक्त रूप से दी. साथ ही दंडाधिकारी द्वय ने भारत को संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये समस्त नागरिकों को जागरूक होने की बात कही. वही व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया.
मौके पर अधिवक्ता विष्णुकांत मिश्र, सुरेश कुमार पांडेय, अजीत कुमार मिश्र, ब्रह्मनाथ तिवारी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल समेत कई अधिवक्ता व गण्यमान्य उपस्थित थे.
मोतिहारी व्यवहार न्यायालय में शपथ पत्र पढ़ते जिला जज केके त्रिपाठी व अन्य ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement