मोतिहारी : पीपराकोठी से लूटा गया दाना लदा ट्रक हाजीपुर से बरामद कर लिया गया. जिला एसआइटी टीम व हाजीपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर औद्योगिक थाना क्षेत्र से ट्रक को रविवार की शाम रिकवर किया. सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत ने ट्रक रिकवरी की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि ट्रक खाली है. उसपर लदा दाना व ट्रक लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताते चले कि 11 नवंबर की सुबह अपराधियों ने दाना लदे ट्रक के नंबर एचआर58बी/0630 के चालक व खलासी को बंधक बना ट्रक लूट लिया था. उक्त ट्रक पानी पथ से दाना लेकर नेपाल जा रहा था.
अपराधियों ने चालक व खलासी को हाथ-पैर बांध मोतीपुर में सड़क किनारे फेंक दिया था.