मोतिहारी : विभागीय निर्देश के आलोक में बिजली विभाग के कर्मी व अधिकारियों की छुट्टी रद् कर दी गयी है. कार्यपालक अभियंता सुदर्शन राम ने बताया कि रविवार और सोमवार को गुरुणानक जयंती की दुट्टी है. इसके बावजूद कार्यालय खुले रहेंगे. उपभोक्ता पहचान पत्र की छाया प्रति देकर वर्तमान बिल राशि के अलावा चाहे तो […]
मोतिहारी : विभागीय निर्देश के आलोक में बिजली विभाग के कर्मी व अधिकारियों की छुट्टी रद् कर दी गयी है. कार्यपालक अभियंता सुदर्शन राम ने बताया कि रविवार और सोमवार को गुरुणानक जयंती की दुट्टी है. इसके बावजूद कार्यालय खुले रहेंगे. उपभोक्ता पहचान पत्र की छाया प्रति देकर वर्तमान बिल राशि के अलावा चाहे तो अग्रिम संभावित बिल भी जमा कर सकते है.
काउंटर पर 500 व 1000 के पुराने नोट लिये जायेंगे.
पंप व गैस एजेंसी संचालक स्वीकार करेंगे पुराने नोट : मोतिहारी ़ अगले 72 घंटे यानि 14 नवंबर की 12 बजे रात तक पेट्रोल पंप संचालक व गैस एजेंसी संचालक 500 और 1000 के पुराने नोट स्वीकार करेंगे. उक्त जानकारी जिला नोडल पदाधिकारी सह भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड मुजफ्फरपुर के उपप्रबंधक राम प्रवेश दास ने दी है.