मोतिहारी : केसरिया के ताजपुर में दहेज के खातिर ससुराल वालों ने हुसमा खातून को मारपीट कर घर से निकाल दिया. उसकी शादी शम्स आलम के साथ वर्ष 2013 में हुई थी. घटना को लेकर पीडि़ता ने महिला थाना में आवेदन देकर पति शम्स आलम सहित ससुर अब्दुल गफ्फार, सबिला खातून, मो मुन्ना , कबिला खातून सहित अन्य को आरोपित किया है.
उसने पुलिस को बताया है कि शादी के चार महिना के बाद ससुराल वाले दहेज में मायके वालों से बोलेरो की डिमांड करने लगे.दबाव बनाने के लिए मारपीट व खाना-पानी बंद कर प्रताडि़त करना शुरू किया. उनको जब विश्वास हो गया कि उनकी डिमांड पूरी नहीं होगी तो 12 नवंबर की शाम गला दबा जान मारने का प्रयास किया. उनकी चंगूल से निकल जान बचा मायके गोछी गांव गयी. परिजनों के साथ आकर महिला थाना में ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज करायी. महिला थानाध्यक्ष नीरू कुमारी ने बताया कि छानबीन की जा रही है.