रक्सौल : नेपाल केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआइबी) ने नेपाल की राजधानी काठमांडू के नक्साल इलाके में छापेमारी कर रविराज सिंह को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि रविराज नेपाल में भारतीय जाली नोट का ट्रांजिट प्वाइंट बनाकर भारत में नकली नोट की सप्लाई करता था.
सीआइबी के एसपी दिवेश लोहनी ने बताया कि तीन साल पहले त्रिभुवन अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दो पाकिस्तानी नागरिकों को एक करोड़ के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में दोनों ने रवि का नाम लिया था. रवि के संबंध दाऊद इब्राहिम से रहे हैं.